अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली एनर्जी पॉलिसी ने ‘एआई इंडस्ट्री हो बचाया है’ यह बात Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने ट्रंप के साथ मीटिंग के बाद कही। जेन्सेन हुआंग ने द जो रोगन एक्सपीरियंस के एक एपिसोड में अपनी मौजूदगी के दौरान कहा कि अमेरिका में एआई इंडस्ट्री की मौजूदा ग्रोथ प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की प्रोएक्टिव पॉलिसी के बिना मुमकिन नहीं हो सकती थी।

जेन्सेन हुआंग ने आगे कहा, ‘…और यह बात कि वह [ट्रंप] ऑफिस में आए और उन्होंने सबसे पहले ‘ड्रिल, बेबी, ड्रिल’ कहा। बात यह है कि हमें एनर्जी ग्रोथ की जरूरत है। एनर्जी ग्रोथ के बिना, हम इंडस्ट्रियल ग्रोथ नहीं कर सकते। और यही था…उन्होंने AI इंडस्ट्री को बचाया।’

कौन हैं 22 की उम्र में अरबपति बनने वाले आदर्श और सूर्या? AI की दुनिया में कर रहे कमाल

फॉसिल फ्यूल बेस्ड एनर्जी के सपोर्ट में ट्रंप

ट्रंप ने अपने प्रेसिडेंशियल कैंपेन के दौरान कई बार ‘ड्रिल, बेबी, ड्रिल’ फ्रेज़ का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने 2025 के इनॉगरेशन ओपनिंग एड्रेस में भी इस फ्रेज को दोहराया। यह स्टेटमेंट फॉसिल फ्यूल और एनर्जी डोमिनेंस की वापसी का इशारा करता है, जो जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन से बिल्कुल उल्टा है। जो बाइडेन सरकार ने क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट ट्रांजिशन वाली पॉलिसी पर ज्यादा ध्यान दिया।

जेन्सेन हुआंग ने कहा, ‘मैं आपको साफ-साफ बताना चाहता हूं, अगर उनकी [ट्रंप की] ग्रोथ वाली एनर्जी पॉलिसी नहीं होतीं, तो हम AI के लिए फैक्टरी नहीं बना पाते, हम चिप फैक्टरी नहीं बना पाते। हम निश्चित रूप से सुपरकंप्यूटर फैक्टरी नहीं बना पाते, इनमें से कुछ भी मुमकिन नहीं होता।’

अब नाम, फोन नंबर से लेकर DOB और पता तक सब घर बैठे बदलें, जानें आसान तरीका

क्या अमेरिका एआई रेस जीत रहा है?

जब होस्ट जो रोगन ने पूछा कि क्या अमेरिका एआई रेस जीत रहा है, तो यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए जरूरी था। Nvidia के CEO ने जवाब दिया, “मुझे पक्का नहीं पता… मुझे नहीं लगता कि कोई, मुझे नहीं लगता कि कोई सच में जानता है।”

Nvidia के CEO ने कहा, ‘आप अमेरिका के लिए उनके प्यार को देख सकते हैं, वह अमेरिका के लिए क्या करना चाहते हैं’और आगे कहा, “और वह जो कुछ भी सोचते हैं वह बहुत प्रैक्टिकल और बहुत कॉमन सेंस वाला होता है और आप जानते हैं, यह बहुत लॉजिकल होता है।”

कुछ साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग का US प्रेसिडेंट की तारीफ करना, दोनों के बीच हुई एक कथित मीटिंग की वजह से है। कहा जाता है कि मीटिंग के दौरान दोनों ने चिप्स पर एक्सपोर्ट पाबंदियों और चिप्स पर अलग-अलग राज्य के नियमों पर चर्चा की।

क्या ट्रंप-हुआंग के बीच कोई मीटिंग हुई थी?

CBS के एक रिपोर्टर ने कहा कि ट्रंप ने बुधवार को जेन्सेन हुआंग से एक्सपोर्ट कंट्रोल के बारे में मुलाकात की थी, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी।

CNBC के मुताबिक, जेन्सेन हुआंग US सांसदों के साथ मीटिंग के लिए वाशिंगटन DC में थे, जहां उन्होंने उनसे कहा कि राज्य-दर-राज्य नियम AI डेवलपमेंट की तरक्की को धीमा कर देंगे।

US प्रेसिडेंट और Nvidia चीफ के बीच कथित मीटिंग एडवांस्ड AI चिप्स पर बहुत ज़्यादा एक्सपोर्ट पाबंदियों को लेकर अलग-अलग राय के बीच हुई है।

अक्टूबर की शुरुआत में, जेन्सेन हुआंग ने रेगुलेशन के लिए ज्यादा “बारीक” तरीके की मांग की थी, और कहा था कि चीन को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्रेसिडेंट ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी US पर भी भारी पड़ सकती हैं।