Donald Trump Inauguration Live Streaming: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिका में होने वाली इस इनॉग्रेशन सेरेमनी के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होगी। यह इनॉग्रेशन सेरेमनी बाइडेन प्रशासन से डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में वापस सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है।

शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपना उद्घाटन भाषण देंगे, क्योंकि अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के अनुसार, राष्ट्रपति का कार्यकाल दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाता है, तथा इसके तुरंत बाद नव-निर्वाचित राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करते हैं।

यह घटना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हालिया अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वापसी में से एक है। ग्रोवर क्लीवलैंड के अलावा (जो अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति रह चुके हैं) डोनाल्ड ट्रंप 230 वर्षों से अधिक के अमेरिकी शासन में दूसरे व्यक्ति हैं, जो एक टर्म के अंतराल के बाद दोबारा राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए हैं।

Trump Swearing In: क्या है ट्रंप का मीम कॉइन $TRUMP, एक दिन में 300% से ज्यादा बढ़ गई कीमत, मेलानिया ट्रंप ने भी निकाली खुद की क्रिप्टोकरेंसी

Donald Trump Inauguration/Oath Ceremony 2025: When and where to watch LIVE in India

कब और कहां देख सकेंगे शपथ समारोह: अमेरिकी संविधान के अनुसार, इनॉग्रेशन सेरेमनी (शपथ समारोह) हर चार साल में 20 जनवरी को, या अगर 20 जनवरी रविवार है तो 21 जनवरी को आयोजित किया जाता है। इस साल यह समारोह 20 जनवरी 2025 सोमवार यानी आज आयोजित किया जा रहा है। भारतीय समय अनुसार, यह कार्यक्रम आज रात 10:00 बजे के आसपास शुरू होगा। इस कार्यक्रम के करीब तीस मिनट में पूरा होने की उम्मीद है।

कहां देख सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप का शपथ समारोह ऑनलाइन?

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स आपको जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग पर मिलती रहेगी। इसके अलावा आप जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर भी डोनाल्ड ट्रंप का शपथ कार्यक्रम देख सकेंगे। द इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी आप शपथ कार्यक्रम देख सकेंगे।