international numbers on WhatsApp: टेक्नोलॉजी जितनी एडवांस होती जा रही है, ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में उतनी तेजी से इजाफा हो रहा है। क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से लेकर ओटीपी चोरी और सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक करने जैसे कई स्कैम पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़े हैं। ऑनलाइन ठग इतने शातिर हैं कि लोगों को इस तरह टारगेट कर रहे हैं कि उन्हें पता भी नहीं चलता, कब उनके अकाउंट से मेहनत का पैसा साफ हो जाता है।

पिछेल कुछ महीनों में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर इंटरनेशनल नंबर से आने वाली कॉल की संख्या बढ़ी है। इन अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाली कॉल पर लोगों को एक्स्ट्रा कमाई के लिए पार्ट टाइम वर्क का लालच दिया जा रहा है। बता दें कि व्हाट्सऐप स्कैम के जरिए साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं और ऑनलाइन फ्रॉड से बड़ी संख्या में लोगों के साथ धोखा हुआ है।

जियो का नया धमाका! नए रिचार्ज में बंपर डेटा, Disney+Hotstar, Sony Liv सब्सक्रिप्शन फ्री

क्या है फ्रॉड का तरीका?

इंटरनेशनल नंबर से आने वाली कुछ कॉल्स मोरक्को या साउथ अफ्रीका के नंबर से आ रही हैं और इनके आगे +212 व +27 कोड लगा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये अंतर्राष्ट्रीय कॉल्स नहीं हैं। हो सकता है कि झारखंड या हरियाणा के एक छोटे से गांव में बैठा कोई फ्रॉड यह कॉल कर रहा हो लेकिन आपको ऐसा लगेगा कि विदेश से आपको कोई कॉल कर रहा है।

इसके अलावा व्हाट्सऐप पर कई दूसरे देशों के कोड के साथ वाली इंटरनेशनल कॉल आने की भी खबरें हैं। इनमें इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254) और वियतनाम (+84) शामिल हैं।

Gmail Account कहां-कहां लॉगइन है, कौन चला रहा? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, ऐसे करें चेक

आपको बता दें कि अगर आपके पास भी इनमें से किसी कोड वाले नंबर से कॉल आता है तो बिल्कुल भी ऐसा ना सोचें कि आपको विदेश के नंबर से कॉल आ रहा है। इस तरह के फ्रॉड और धोखेबाजी से बचने के लिए हमेशा अलर्ट रहें। इन धोखेबाजों के लिए यह एक आम तरीका है जिससे वह भोलेभाले लोगों के साथ पैसे की ठगी करते हैं। जानें इन ठग के कुछ तरीके जिनसे आप ये पता कर सकते हैं कि आपको फ्रॉड कॉल आया है।

  1. -ये फ्रॉड दिन में दो या तीन बार कॉल करते हैं और कई बार दो दिन में एक बार।
  2. -अगर आप कॉल रिसीव कर लेते हैं तो कॉलर एक HR बनकर बात करेगा और आपको पार्ट-टाइम जॉब ऑफर करेगा। ये फ्रॉड आपसे रिव्यू लिखने या फिर यूट्यूब (YouTube) वीडियो लाइक करने जैसे काम करने को कहेंगे।
  3. -कई बार ऐसा देखा गया है कि इस तरह के काम को पूरा करने वाले पीड़ित के अकाउंट में एक छोटी रकम भेज दी जाती है। जिससे लोगों को इन कॉलर्स पर भरोसा हो जाता है और फिर यहीं से शुरू होता है स्कैम।
  4. -इसके बाद कॉलर, आपसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहेगा और इन ऐप के जरिए कमाई के लिए पैसे निवेश करने को भी कहता है।
  5. -पैसे निवेश करने के बाद, पीड़ित को ऐसा अहसास दिलाया जाता है कि उनका पैसा बढ़ रहा है और फिर उनसे और ज्यादा पैसा निवेश करने को कहा जाता है।
  6. एक बार जब यूजर बड़ा निवेश कर देते हैं तो उन्हें पैसा निकालने की इजाजत नहीं होती। यानी अब समझ जाइये कि आप स्कैमर के जाल में फंस चुके हैं और आपके साथ फ्रॉड हो गया है।

इसके अलावा व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिए फ्रॉड के भी कई मामले सामने आए हैं। अगर आपको एक ही नंबर से बार-बार कॉल आ रहे हैं तो आप ऐसे कॉलर्स को ब्लॉक कर दें ताकि वीडियो कॉल ना आए और आप किसी तरह के फ्रॉड में ना फंसे। व्हाट्सऐप भी इस तरह की कॉल और मैसेज के बारे में कई बार चेतावनी जारी कर चुका है।