स्मार्टफोन यूजर्स के बीच वाट्सएप वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बनता जा रहा है। करोड़ों लोग प्रतिदिन इसके माध्यम से एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं। नए साल की मुबारकबाद देनी हो या फिर बर्थडे विश करना हो, लोग वाट्सएप के माध्यम से एक दूसरे को मैसेज करते हैं। कई सारे लोग वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक साथ एक-दूसरे से मैसेज के माध्यम से बात करते हैं। लेकिन इन सब के बीच भ्रमित करने और नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज का भी तेजी से प्रसार हो रहा है। इन मैसेजेज पर क्लिक करने के बाद बैंक डिटेल सहित कई गोपनीय जानकारियों के लीक होने का भी खतरा रहता है। साथ ही यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर इन्हें बेच दिया जाता है।
ये 15 वैसे मैसेजेज हैं, जिन पर कभी भी यूजर्स को क्लिक नहीं करना चाहिए।
1. Adidas shoe hoax message: इसमें दावा किया जाता है कि कंपनी वर्षगांठ के मौके पर फ्री में जूते दे रही है। ये वाट्सएप पर वायरल मैसेज है। इसमें यूजर्स को इसके लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। इसके बाद कई तरह की जानकारियां मांगी जाती है। इसे कई ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता है। यूजर्स को ऐसे मैसेज पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इससे उनकी गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है।
2.जारा वाउचर वाट्सएप मैसेज: Adidas स्कैम की तरह यह भी वाट्सएप स्कैम है। इसमें यह दावा किया जाता है कि फैशन ब्रांड जारा का फ्री वाउचर दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स से निजी जानकारी और कांटैक्ट मांगा जाता है। इन जानकारियों का उपयोग प्रीमियम टेक्सट मैसेजिंग भेज पैसा कमाने के लिए किया जाता है।
3. मात्र 599 रुपये में एप्पल फोन देने का मैसेज
4 पिज्जा हट से फ्री पिज्जा मैसेज: इसके माध्यम से फ्री में पिज्जा देने का लालच देकर जानकारियां इकट्ठा की जाती है।
5. प्रीमियम सर्विस मैसेज के लिए वाट्सएप सब्सक्रिप्शन: बता दें कि वाट्सएप एक नि:शुल्क मैसेजिंग एप है। इसके लिए कंपनी किसी तरह का शुल्क नहीं लेती है। यदिआपको ऐसे किसी तरह का मैसेज मिलता है तो समझ लें कि यह फर्जी है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है। आपको नुकसान पहुंच सकता है।
6. हेनीकेन से मुफ्त बीयर का ऑफर: इसमें भी लोकप्रिय बीयर ब्रांड की बीयर मुफ्त देने का वादा किया जाता है। इसके माध्यम से भी निजी जानकारी लीक हो सकती है।
7. नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें
8. Martinelli वीडियो फोन क्रैश कर देगा: ऐसे मैसेज को तत्काल डिलिट कर दें। ऐसा कुछ नहीं होता है।
9. वाट्सएप मैसेज के कलर को चेंज करें।
10. अमेजन बिग बिलियन सेल ऑफर मैसेजेज
11. पी2पी प्लेटफॉर्म पर निवेश कर के 25 प्रतिशत तक वार्षिक मुनाफा पाएं।
12. वाट्सएप गोल्ड सर्विस मैसेज को अपग्रेड करें
13. वाट्सएप पॉपकॉर्न कॉर्निवाल वीडियो
14. बेहतर फीचर के लिए नए वाट्सएप एप में शामिल होने का आमंत्रण
15. फिल्पकार्ट क्रिशमस कार्निवाल सेल मैसेज