JioPhone in 699 Rupees: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर लॉन्च किया था। कंपनी ने 899 रुपये और 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 3350 रुपये के बेनिफिट देने का ऐलान किया था। और आज (26 अक्टूबर 2024) को मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दीपावली सरप्राइज (Diwali Surprise) देते हुए JioBharat 4G Phone की कीमत में 30 प्रतिशत की बड़ी कटौती कर दी है।
जी हां, जियोभारत 4जी फोन की कीमतों में 30 फीसदी तक सस्ता हो गया है। सीमित अवधि के इस ऑफर में, 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन अब 699 रुपये की विशेष कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। जियोभारत फोन को 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है। इस मासिक टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा भी साथ मिलेगा।
Oppo A3x का नया अवतार भारत में लॉन्च, 5100mAh बड़ी बैटरी, 10000 से कम में पावरफुल फीचर्स
123 रु वाला जियो का मासिक रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है। क्योंकि अन्य नेटवर्क्स, फीचर फोन के मासिक रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये वसूल करते हैं। यह जियो के मुकाबले 76 रुपये अधिक मंहगा है। इसका मतलब है कि यदि ग्राहक हर रिचार्ज पर 76 रु प्रतिमाह बचाता है तो पूरे फोन की कीमत 9 महीनों में ही पूरी हो जाएगी। एक तरह से 9 महानों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा।
यह सिर्फ़ एक फ़ोन नहीं है, यह 2जी से 4जी पर शिफ्ट करने का एक मौका है। 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं जियोभारत 4जी फोन में उपलब्ध हैं। जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी इस फोन में मिलेंगे। फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट या एमेज़न से भी खरीदा जा सकता है।