भारत में कुछ महीनों पहले चीनी शॉर्ट-वीडियो ऐप Tiktok पर सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के बाद कई शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म उभर कर सामने आए हैं। शॉर्ट वीडियो ऐप्स भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं और इसी कड़ी में गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भारत में देसी शॉर्ट वीडियो एप जोश (Josh) में $100 मिलियन का निवेश किया है। जोश शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक रखने वाली बेंगलुरु स्थित वर्स इनोवेशन ने एक बयान में बताया है कि निवेश के बाद अब इस एप का मूल्यांकन $1 बिलियन से भी अधिक हो गया है।
Google और Microsoft के अलावा इस कंपनी ने भी किया है निवेश
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा AlphaWave ने भी वर्स इनोवेशन में निवेश किया है, याद करा दें कि वर्स इनोवेशन के पास सोफिना ग्रुप (Sofina Group) और लुपा सिस्टम्स (Lupa Systems) जैसे मौजूदा निवेशक भी हैं। VerSe ने कहा कि फंड का इस्तेमाल जोश एप को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
इस कंपनी ने जुटाए थे सितंबर में $40 मिलियन
याद करा दें कि सितंबर में इंडियन कंटेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म ShareChat ने अपने शॉर्ट-वीडियो ऐप Moj के विस्तार या कह लीजिए ग्रोथ के लिए Twitter Inc और Lightspeed Ventures निवेशकों से $40 मिलियन जुटाए थे।
Google Play Store पर इन एप्स को कैसा मिला रिस्पांस
गूगल प्ले स्टोर के डेटा के अनुसार, Josh और Moj दोनों ही पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप्स को लोगों से काफी बढ़िया रिस्पांस मिला है और ये एप्स 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Features 2020: इस साल एप में जुड़े यूजर्स के काम के ये फीचर्स, क्या आपने किए हैं ट्राई?
गूगल ने इस कंपनी में भी किया है निवेश
गूगल ने मोबाइल एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी फर्म InMobi में भी निवेश किया है, बता दें कि यह कंपनी लॉक-स्क्रीन कंटेंट एप Glance और शॉर्ट-वीडियो एप Roposo को रन करती है।