DMRC Delhi Metro Multiple Journey QR Ticket: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो ट्रैवल को पहले से ज्यादा बेहतर व आसान बनाने के लिए Multiple Journey QR Ticket (MJQRT) सुविधा लॉन्च की है। दिल्ली मेट्रो के मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट फीचर के आने से अब हर दिन और टिकट खरीदने की परेशानी खत्म हो जाएगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, MJQRT के जरिए ग्राहकों को ट्रेडिशनल स्मार्ट कार्ड की जगह एक सिंगल QR वाला कोड मिलेगा। आज (13 सितंबर 2024) से यात्रियों के लिए इस नई सुविधा की शुरुआत कर दी गई है।

नए सिस्टम के तहत यूजर्स अब DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (Momentum 2.0) ऐप के जरिए मल्टीपल जर्नी टिकट खरीद सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, आज (13 सितंबर) से ऐप-एक्सक्लूसिव फीचर को उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि अभी तक यात्रियों को एक सिंगल QR कोड वाला टिकट ही मिलता था। लेकिन अब MJQRT फीचर आने से एक QR कोड को ही अलग-अलग यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तुलना में यह नया फीचर काफी सुविधाजनक है।

24GB तक रैम सपोर्ट वाले धाकड़ Realme P2 Pro 5G की भारत में एंट्री, 512GB स्टोरेज और 32MP फ्रंट कैमरा

ऐसे उठाएं Multiple Journey QR Ticket (MJQRT)का फायदा

MJQRT का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को 150 रुपये के शुरुआती बैलेंस के साथ ऐप पर रजिस्टर करना होगा। इस बैलेंस को मेट्रो में ट्रैवल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। MJQRT सुविधा का एक और फायदा यह है कि इसके लिए किसी सिक्यॉरिटी डिपॉजिट की जरूरत नहीं होती और यूजर्स आससानी से ऐप में UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से अधिकतम 3000 रुपये बैलेंस रिचार्ज कर सकते हैं।

सैमसंग का धमाल! 8000 से भी कम में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M05, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

QR Code का कैसे करें इस्तेमाल?

-सबसे पहले अपने फोन में दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप पर लॉग इन करें और ‘मल्टीपल जर्नी QR टिकट’ ऑप्शन पर जाएं।

-इसके बाद QR Code खरीदने के लिए 150 रुपये का रिचार्ज करें। बता दें कि इस बैलेंस को इस ट्रैवल के लिए भी यूज किया जा सकता है।

-आप QR Code में 50 से 3000 रुपये तक रिचार्ज कर सकते हैं।

-रिचार्ज करने के लिए UPI, क्रेडिट व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

-अब अपने ऐप में आए QR Code स्कैन करके आप मेट्रो में ट्रैवल कर सकते हैं।

ऐप में देख सकेंगे ट्रैवल डिटेल्स

सबसे खास बात है कि यात्री ऐप में यह भी देख पाएंगे कि उन्होंने किस दिन , कहां-कहां सफर किया है और उसके लिए कितना किराया चुकाया है।

MJQRT से यात्रियों को मिलेगा डिस्काउंट

इसके अलावा, MJQRT फीचर ट्रैवलर्स को कई दूसरे वित्ती फायदे भी ऑफर करता है। इसके जरिए यात्रा करने के लिए न्यूनतम बैलेंस 60 रुपये होना चाहिए जबकि यात्री अपनी जर्नी पर पीक आवर्स (peak hours) यानी सुबह 8 से 12 बजे और शाम 5 से रात 9 बजे के बीच 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं। और ऑफ-पीक आवर्स (off-peak hours)में 20 प्रतिशत की छूट यात्रियों को मिल जाएगी।

इसके अलावा मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि सिक्यॉरिटी भी MJQRT का मुख्य फीचर है। मोबाइल खो जाने, चोरी होने या टूट जाने पर बैलेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। DMRC का कहना है कि यात्री किसी दूसरी डिवाइस में लॉगइन करके भी अपनी सर्विसेज दोबारा शुरू कर सकते हैं।