Cyclone Montha Live Tracker: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज, (मंगलवार 28 अक्टूबर) बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Montha) की स्पीड बढ़ जाने से यह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और यह आंध्र प्रदेश के तट की तरफ बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का तांडव बंगाल की खाड़ी में आज से शुरू हो सकता है।
तूफानी हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा यह साइक्लोन ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बड़ा नुकसान कर सकता है। दोनों राज्यों की सरकारों और प्रशासन द्वारा सभी तरह के ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने भी करीब साइक्लोन ‘मोंथा’ के चलते करीब 60 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
LIVE: साइक्लोन मोंथा से सहमे लोग, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके करवाए जा रहे खाली
साइक्लोन ‘मोंथा’ के आने के दौरान तेज बारिश और हवाएं भी चलेंगी। अगर आप चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप साइक्लोन मोंथा लाइव ट्रैकर (Cyclone Montha Live Tracker) के जरिए रियल-टाइम स्टेटस और अपडेट जान सकते हैं। आप Windy.com पर जाकर साइक्लोन मोंथा से जुड़ी हर जानकारी लाइव ट्रैक कर सकते हैं।
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट, ट्विटर अकाउंट पर जाकर भी साइक्लोन ‘मोंथा’ से जुड़ी रियल-टाइम अपडेट ली जा सकती हैं।
मोंथा को लेकर IMD का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते झारखंड के कुछ हिस्सों में 31 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
मंगलवार सुबह 5:30 बजे, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Montha) तीव्र होकर गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) में बदल गया। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, ‘मोंथा’ नाम थाई भाषा का शब्द है- जिसका मतलब है ‘सुगंधित फूल’।
सुबह 5:30 बजे तक यह तूफान आंध्र प्रदेश के तट से लगभग 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में मछलीपट्टनम, 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में काकीनाडा और 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में विशाखापट्टनम (विजाग) के पास केंद्रित था।
बुलेटिन के अनुसार, “यह प्रणाली उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए मंगलवार की शाम या रात तक काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को पार करेगी। इस दौरान अधिकतम हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे जबकि झोंकों की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।”
झारखंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी और गुमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बुधवार को चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू के कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
