Hardik Pandya Using Poco X5 Pro: Poco देश में अपनी X-Series के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Poco X5 Pro 5G कंपनी का नया हैंडसेट हो सकता है और अब भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Cricketer Hardik Pandya) के हाथों में पोको के एक फोन को देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कैप्टन हार्दिक के हाथों में दिख रहा फोन पोको एक्स5 प्रो 5जी स्मार्टफोन ही है। बता दें कि हाल ही में पोको ने आने वाले फोन के लिए राजधानी दिल्ली में फैन मीट का भी ऐलान किया है। इस फैनअप मीट का आयोजन 22 जनवरी 2023 को होगा और इस इवेंट में नए पोको एक्स5 प्रो से पर्दा उठाया जा सकता है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के हाथों में दिख रहे पोको फोन का कलर यलो है। आने वाले पोको फोन की डिजाइन का अंदाजा इन तस्वीरों से लग रहा है। पोको एक्स5 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा इन तस्वीरों से पता चलता है कि फोन के रियर पैनल पर पूरे ऊपरी हिस्से में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। हैंडसेट में दांयी तरफ एक पावर बटन हो सकता है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेट होगा। इसके अलावा, हैंडसेट की लीक तस्वीरों से और किसी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।

डिवाइस की बात करें तो आने वाले फोन में पोको की जानी-पहचानी डिजाइन दिख रही है। हैंडसेट ग्लॉसी बैक पैनल और कलर-ब्लेन्डेड कैमरा आइलैंड के साथ आएगा। कैमरा आइलैंड में ही कैमरा लेंस के पास Poco की ब्रैंडिंग देखी जा सकती है। फोन के फ्रंट पैनल की तस्वीर लीक नहीं हुई है, इसलिए डिस्प्ले या फ्रंट पैनल को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

POCO X5 Pro 5G Expected Features

पोको एक्स5 प्रो 5जी को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो Poco X5 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेंगे। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है।

पोको एक्स5 प्रो 5जी में 5G कनेक्टिविटी मिलने की पुष्टि हो चुकी है। पोको के आने वाले फोन को किफायती कीमत पर पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हार्दिक पांड्या के हाथ में पोको फोन को देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी है।