Reliance Jio vs Airtel Recharge Plans: Airtel और Reliance Jio देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं। इन दोनों ही कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपनी तरफ खींचने की होड़ लगी हुई है। और यही वजह है कि लगातार ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लॉन्च किए जा रहे हैं। जियो और एयरटेल ने ही अभी तक देश में 5G Services भी उपलब्ध कराई है। दोनों टेलिकॉम ऑपरेटर (Telecom Operator) क पास कई प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) ऐसे भी हैं जिनकी कीमत एकसमान है। जियो और एयरटेल के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कौन है बेस्ट? जानें इन दोनों रिचार्ज पैक के बारे में सबकुछ…
Airtel का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
666 रुपये वाले एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 77 दिन है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। हर दिन मिलने वाले एयरटेल डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकता हैं। इस पैक में 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। 100 डेली एसएमएस की लिमिट खत्म होने के बाद लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपया जबकि एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये देने होंगे।
इसके अलावा एयरटेल ग्राहकों को Apollo 24|7 Circle, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Reliance Jio का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 666 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी एयरटेल ग्राहक कुल 126 जीबी डेटा का फायदा इस पैक में उठा सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और वॉइस कॉल मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 100 एसएमएस हर दिन ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। रिलायंस जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। बता दें कि 5G इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।