CoWIN App Download: कोविड 19 या कह लीजिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन को मिली मंजूरी के बाद सरकार ने वैक्सीन वितरण की निगरानी, डेटा और वैक्सीन के लिए नागरिकघर बैठे आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें इसके लिए Co-WIN App को तैयार किया है, लेकिन यह एप अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। कोविड वैक्सीन की मंजूरी मिलने और सरकार के कोविन एप के बारे में जानकारी देने के बाद कुछ डेवलपर्स ने मौके का फायदा उठाकर मिलते-जुलते नाम वाले ऐप को लिस्ट कर दिया है।

जी हां, नागरिकों में वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की उत्सुकता है लेकिन गौर करने वाली बात यहां पर यह है कि आपको कोविन नाम से कई फर्जी एप्स आपके फोन के संबंधित स्टोर में डाउनलोड के लिए लिस्ट मिल जाएंगे जो आधिकारिक नहीं हैं।

वैसे तो कई फर्जी एप्स इन दिनों फोन में मौजूद संबंधित स्टोर में नज़र आ रहे हैं लेकिन इनमें से Google Play Store में मौजूद एक एप है जिसका नाम भी Cowin है और इस एप को 10,000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। एप केवल पब्लिक डोमेन में उपलब्ध डेटा जैसे कि देश में कोविड केस की कुल संख्या, डेथ, एक्टिव केस आदि की ही जानकारी देता है।

यह एप्स ना केवल यूजर्स का समय बर्बाद कर रहे बल्कि यूजर्स के फोन में निजी डेटा को भी एक्सेस कर सकते हैं। दिल्ली के टीकाकरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही डॉ सुनीला गर्ग ने बताया कि Co-WIN App अभी लाइव नहीं हुआ और उपलब्ध ऐप्स आधिकारिक या कह लीजिए वास्तविक नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Android 11 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद खराब हुआ हैंडसेट अब फ्री में होगा ठीक, जानें कैसे

उन्होंने लोगों को ऐसे ऐप्स से दूर रहने के लिए कहा है जो यूजर की निजी डिटेल्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। डॉ सुनीला गर्ग ने बताया कि आधिकारिक मोबाइल एप के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

क्या है CoWIN App?

Co-WIN (कोविड-19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) eVIN (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) का अपग्रेड वर्जन है। टीकाकरण के लिए को-विन एप के जरिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन करना होगा। एप के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।