Covid Vaccination slots: Cowin.gov.in पर वैक्सीनेशन के लिए कुल 24.51 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और अभी भी लाखों लोगों को वैक्सीन का इंतजार क्योंकि उन्हें खाली स्लॉट्स नहीं मिल पा रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कभी भी 1 मिनट में खाली स्लॉट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप Cowin.gov.in और पेटीएम का सहारा ले सकते हैं।

कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के खाली चेक करने के लिए आपको ब्राउजर में सिर्फ Cowin.gov.in टाइप करना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे Check your nearest vaccination center and slots availability लिखा मिलेगा, उसमें मैप्स, पिन कोड और जिले के नाम के साथ करीबी वैक्सीन सेंटर्स और वैक्सीन के खाली स्लॉट को खोज सकते हैं। मैप्स की सुविधा हाल ही में शुरू की गई है। (इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन)

Paytm पर ऐसे खोजें वैक्सीन के खाली स्लॉट्स

पेटीएम पर भी वैक्सीनशन के खाली स्लॉट्स खोजे जा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ओटीपी या लॉगइन आईडी देने की जरूरत नहीं है। पेटीएम से वैक्सीन स्लॉट्स खोजने के लिए लिए आपको अपने फोन में पेटीएम एप ओपेन करना होगा। ध्यान रखें कि आपका ऐप अपडेट हो। ऐप ओपेन होने के बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएं और मिनी ऐप स्टोर पर जाएं, जहां आपको वैक्सीन फाइंडर टूल मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।

इसके बाद पिन कोड और जिले के नाम वैक्सीन सेंटर्स को खोजा जा सकता है। इसमें एज और डोज नाम के दो फिल्टर्स हैं, जिन्हें लोग अपने मुताबिक, सेट कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके किसी रिश्तेदार, दोस्त को यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो टॉप राइट में इसे शेयर करने का भी विकल्प दिया है।

अगर आपको खाली स्लॉट्स नहीं मिलता है तो नोटिफाई मी का विकल्प चुन सकते हैं। ऐप में लिखा है कि जब स्लॉट्स खाली होगा तो अलर्ट भेजा जाएगा। हालांकि यह फीचर कितना कारगर है, उसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।