CoWIN App: साल 2020 में कोविड 19 या कह लीजिए कोरोना वायरस के कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था लेकिन 2020 के अंत में वैक्सीन से जुड़े सामने आ रहे अपडेट ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है। कोरोना महामारी से निजात पाने और देश के नागरिकों को Corona Vaccine देने के लिए भारत सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है।

वैक्सीन वितरण की निगरानी, डेटा और आम जनता वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन करा सके इसके लिए भारत सरकार ने Co-WIN App तैयार किया है। हम आज आप लोगों को इस एप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। CoWIN डिजिटल प्लेटफॉर्म और एप कोरोना वायरस वैक्सीन डिलीवरी की रियल-टाइम मॉनिटरिंग आदि की भी जानकारी देगा।

क्या है CoWIN App?

Co-WIN (कोविड-19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) eVIN (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) का अपग्रेड वर्जन है और यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। पहले दो चरणों में, सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स और इमरजेंसी वर्कर्स आदि का टीकाकरण कर रही है। टीकाकरण के लिए को-विन एप के जरिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एप में हैं 5 मॉड्यूल

स्मूद ट्रैकिंग और COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करने के लिए एप को पांच मॉड्यूल में विभाजित किया गया है, एडमिनिस्ट्रेटर, वैक्सीनेशन, बेनिफिशियरी एक्नॉलेजमेंट और रिपोर्ट्स।

1) एडमिनिस्ट्रेटर मॉड्यूल जो है एडमिनिस्ट्रेटर के लिए है जो वैक्सीनेशन सेशन का संचालन करेंगे। इस मॉड्यूल के माध्यम से वह सेशन क्रिएट कर सकते हैं और संबंधित वैक्सीनेटर को सूचित किया जाएगा।

2) रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल उन लोगों के लिए जो टीकाकरण के लिए पंजीकृत करवाना चाहते हैं।

3) वैक्सीनेशन मॉड्यूल लाभार्थी विवरण को सत्यापित करेगा और टीकाकरण के स्टेटस को अपडेट करेगा।

4) बेनिफिशियरी एक्नॉलेजमेंट मॉड्यूल लाभार्थी को एसएमएस भेजेगा। टीके लगने के बाद यह क्यूआर-आधारित सर्टिफिकेट भी तैयार करेगा।

5) रिपोर्ट मॉड्यूल इस बात की रिपोर्ट तैयार करेगा कि कितने वैक्सीन सेशन आयोजित किए गए हैं, कितने लोगों ने भाग लिया और कितने लोग ने सेशन ड्रॉप कर दिया आदि।

CoWIN app: वैक्सीन के लिए ऐसे कर सकेंगे रजिस्टर

1) जो नागरिक फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स नहीं है वह एप के जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। एप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल यूजर्स के लिए ऐप्पल एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल एप को लॉन्च नहीं किया गया है।

2) रजिस्ट्रेशन के लिए 12 तरह के फोटो आईडेंटिटी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकेगा, इसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दस्तावेज शामिल हैं।

3) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद नागरिकों को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर तारीख, जगह और वैक्सीनेशन लगने का समय आदि महत्वपूर्ण जानकारियां एसएमएस के जरिए मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: आप इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं डिलीट हुए WhatsApp मैसेज, जानें तरीका

नोट: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताई गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है।