पिछली बार हमने आपको ब्लॉगर वेबसाइट पर मुफ्त में ब्लॉग बनाने के बारे में बताया था। ब्लॉगिंग से एक तो आपका लिखने का शौक पूरा होगा, दूसरी ओर इससे आप कमाई भी कर सकते हैं। आज हम आपको ब्लॉगिंग से किस तरह कमाई की जा सकती है, उसके बारे में बता रहे हैं।

प्रायोजित सामग्री : आप अपने ब्लॉग पर प्रायोजित सामग्री प्रकाशित करके कमाई कर सकते हैं। निजी कंपनियां अपने उत्पादों के बारे में आपसे ब्लॉग लिखने के लिए कह सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को थोड़ा मशहूर करना होगा जिसके बाद आपके पास प्रायोजित सामग्री की कोई कमी नहीं रहेगी।

संबद्ध कार्यक्रम : किसी भी ब्लॉगर की सबसे अधिक कमाई संबद्ध कार्यक्रमों के माध्यम से ही होती है। ऐसी बहुत सारी कंपनियों होती हैं जो अपने उत्पादों या सेवाओं के बारे में आपसे लेख लिखने को कहती हैं। इस लेख के लिए आपको तय राशि का भुगतान किया जाता है जो हजारों लेकर लाखों में हो सकता है। इसके अलावा विभिन्न उत्पादन बेचने वाली कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने पर कुछ फीसद कमीशन भी देती हैं। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के बीच में इन कंपनियों के उत्पादों के लिंक डालने होंगे और जब कोई पाठक इस लिंक के माध्यम से खरीदारी करेगा तो कंपनी की ओर से आपको आपका कमीशन दे दिया जाएगा।

विज्ञापन : आपने गूगल एडसेंस के बारे में तो सुना ही होगा। विज्ञापन से कमाई के मामले में यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और अच्छा तरीका है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है। आपके ब्लॉग की पहुंच के मुताबिक गूगल ब्लॉग पर खुद ही विज्ञापन भेजता है और उसपर क्लिक के हिसाब से आपको भुगतान किया जाता है।

उत्पाद बेचना : इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पर ई-पुस्तकें या जो सामग्री आपके ब्लॉग के हिसाब से हो, उसे बेच सकते हैं। इसके लिए आप लेखकों या किताबों को छापने वाले प्रकाशों से बात कर सकते हैं। ई-पुस्तक बेचने वाली कंपनियां आपसे खुद संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी ई-पुस्तकें भी अपने ब्लॉग पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।