Cheapest Jio Plan: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई अलग-अलग कैटेगिरी वाले प्रीपेड प्लान हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली यह कंपनी Data Booster, Annual Plans, Data Packs, International Roaming और Postpaid जैसे अलग-अलग प्राइस कैटेगिरी में प्लान ऑफर करती है। जियो के पास दो ऐसे प्लान भी हैं जिनमें OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे सुपर-डुपरहिट प्लान के बारे में बताएंगे जो पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और 11 OTT प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

175 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

175 रुपये वाले प्लान को रिलायंस जियो ने Data Only Pack कैटेगिरी में रखा है। जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 10 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। लेकिन इस डेटा के खत्म होने के बाद यूजर्स 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा खर्च कर सकते हैं।

अविश्वसनीय! 20000 से कम में ऐप्पल आईफोन, Flipkart Big Billion Days सेल में iPhone 12 Mini अब तक के सबसे कम दाम पर

आपको बता दें कि जियो का यह प्लान डेटा ओनली पैक है, इसलिए इस रिचार्ज में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। रिलायंस जियो के इस प्लान में SonyLIV, Zee5, JioCinema Premium जैसे पॉप्युलर OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस पैक में Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, JioTV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

गौर करने वाली बात है कि ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ जियोसिनेमा प्रीमियम कूपन उनके MyJio अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

जियो ग्राहक Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi का सब्सक्रिप्शन भी JioTV Mobile ऐप के जरिए मिल जाएगा।