Jio, Airtel, Vi Cheapest Prepaid Plan: एयरटेल, जियो और Vi ने अपने प्रीपेड प्लान कुछ महीनों पहले ही महंगे किए हैं। देश में 5G कनेक्टिविटी को लगातार एक्सपेंड किया जा रहा है। जुलाई 2024 में टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ की कीमतों में करीब 20 फीसदी तक का इजाफा किया था। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच लोगों का मोबाइल खर्च भी बढ़ गया और इसका बड़ा असर आम आदमी पर पड़ा। खासतौर पर उन मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ा झटका लगा जो सेकेंडरी या मल्टीपल सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में। इन रिचार्ज प्लान के साथ आप अपने सिम कार्ड को किफायती दाम पर एक्टिव रख सकते हैं और आपको मोबाइल खर्च के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

जियो का दिवाली धमाका! लॉन्च किए 1 रुपये के फर्क वाले दो रिचार्ज, अनलिमिटेड 5G डेटा, Swiggy- Amazon का फ्री सब्सक्रिप्शन

Airtel vs Jio vs Vi: सिम एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ते प्लान

जानें एयरटेल, जियो और Vi के सबसे सस्ते मंथली, क्वाटर्ली और ऐनुअल प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से…

जियो-एयरटेल-Vi के मंथली रिचार्ज प्लान

एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी कुल डेटा मिलता है। ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन का मोबाइल खर्च इस प्लान में 7 रुपये 10 पैसे होता है।

वहीं जियो के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान का दाम 189 रुपये है जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में हर दिन का मोबाइल खर्च 6.75 रुपये आएगा।

हवाई टिकट पर 5000 तक डिस्काउंट, ‘Last Minute’ दिवाली सेल का ऐलान, ऐसे मिलेगा फायदा, चेक करें डिटेल

जबकि Vi के सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज की कीमत 199 रुपये है और इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। यानी हर दिन का मोबाइल खर्च 7.10 रुपये।

84 दिन की वैलिडिटी वाले जियो-एयरटेल-Vi रिचार्ज प्लान

84 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 509 रुपये है। इस प्लान में कुल 6 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी हर दिन का खर्च 6.05 रुपये आएगा।

वहीं जियो के 84 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान का दाम 479 रुपये है। इस प्लान में कुल 6 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में हर दिन का मोबाइल खर्च 5.70 रुपये आएगा।

जबकि Vi के सबसे सस्ते 84 दिन वाले रिचार्ज की कीमत 509 रुपये है। इस प्लान में 6 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। यानी हर दिन का मोबाइल खर्च 6.06 रुपये।

1 साल की वैलिडिटी वाले जियो-एयरटेल-Vi रिचार्ज प्लान

365 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। इस प्लान में कुल 24 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी हर दिन का खर्च 5.47 रुपये आएगा।

वहीं जियो के 365 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान का दाम 1,899 रुपये है। इस प्लान में कुल 24 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में हर दिन का मोबाइल खर्च 5.65 रुपये आएगा।

जबकि Vi के सबसे सस्ते 365 दिन वाले रिचार्ज की कीमत 1999 रुपये है। इस प्लान में 24 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। यानी हर दिन का मोबाइल खर्च 5.47 रुपये।

सेकेंडरी फोन नंबर के लिए बेस्ट एयरटेल-जियो और Vi प्लान

अगर आपके फोन में सेकेंडरी सिम कार्ड एयरटेल या Vi का है तो 1,999 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। 365 दिन यानी पूरे 1 साल तक सिम एक्टिव रखने के लिए यह सबसे सस्ता प्लान है।

वहीं जियो यूजर्स 84 दिन वाला या ऐनुअल प्रीपेड रिचार्ज चुन सकते हैं। ऐनुअल रिचार्ज प्लान की कीमत 1,899 रुपये है। 479 रुपये वाला क्वाटर्ली जियो प्लान भी एक बढ़िया ऑप्शन है।