Cheapest Portable AC in India: समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है। हीटवेव के चलते लोगों को घरों से बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। घरों में, दुकानों पर ऑफिस में लोग तपती भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हर संभव कोशिशें कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में कूलर, पंखों, एसी, पोर्टेबल एसी और कूलर की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन कई बार लोगों के पास ऐसी दीवार या खिड़की नहीं होती है जहां वो AC को फिट कर सकें। ऐसे में Portable AC काफी काम का विकल्प है।
आज हम आपको बता रहे हैं Croma और Bluestar के उन पोर्टेबल एयर कंडीशनर के बारे में जिन्हें एक जगह फिट कराने की जरूरत नहीं है। इन पोर्टेबल एसी को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं और जहां चाहें वहां गर्मी से राहत पा सकते हैं।
6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारी खासियतें
Blue Star 1 Ton Portable AC (Fuzzy Logic, Copper Condenser, PC12DB)
ब्लू स्टार का यह एसी 1 टन क्षमता के साथ आता है और 110 स्क्वायर फीट तक साइज़ वाले कमरे के लिए पर्याप्त है। कंपनी का दावा है कि 50 डिग्री तापमान में भी यह एसी तेज ठंडक ऑफर करता है। सबसे खास बात है कि ब्लूस्टार की तरफ से इस एसी के इनवर्टर कंप्रेसर पर 10 साल, PCB पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।
ब्लू स्टार का यह एसी कॉपर कंडेन्सर कॉइल के साथ आता है जो बेहतर कूलिंग ऑफर करने के साथ लो मेंटेनेंस मांगता है। इस पोर्टेबल एसी में Comfort Sleep, Auto Restart, Turbo cooling, Special PCB Metal Enclosure जैसे मोड मिलते हैं। यह एसी R32 रेफ्रिजरेंट गैस के साथ आता है जो पर्यावरण के लिहाज से ठीक है। इस पोर्टेबल एसी का डाइमेंशन 46.7 x 39.7 x 76.5 cm और वजन करीब 37 किलोग्राम है।
क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर ब्लू स्टार के इस एसी को 33,090 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस एसी को 1558 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदने का मौका है।
Croma 1.5 Ton Portable AC (Dust Filter, Copper Condenser, CRLA018PAA025801)
क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर से इस एसी को 43,990 रुपये में लिया जा सकता है। आप चाहें तो इस पोर्टेबल एसी को 2071 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी ले सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ इस एसी को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
1.5 टन क्षमता वाले क्रोमा पोर्टेबल एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे को यह एसी तेजी से ठंडा कर सकता है। इस पोर्टेबल एसी में R410A रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Self Diagnosis, Sleep Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फ्लोर स्टैंडिंग एसी से पावरफुल कूलिंग मिलने का दावा कंपनी ने किया है।