Mobile Phones under 1000 Rupees: 1000 रुपये से कम में मोबाइल फोन? जी हां सही पढ़ा आपने। बाजार में 1000 रुपये से कम दाम में कई फोन मौजूद हैं। इन सस्ते मोबाइल फोन को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर लिया जा सकता है। Itel, Lava, Micromax के ब्रैंडेड फोन को 1000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। जानें Itel Ace 2, Lava Hero 600i और Micromax X413 की कीमत व फीचर्स के बारे में जानें…

Itel Ace 2: 999 रुपये

आईटेल एस 2 में 1.8 इंच स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट कॉम्पैक्ट ID ट्रेंडी डिजाइन के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। कंपनी का कहना है कि Itel Ace 2 में 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

आईटेल एस 2 में 2000 तक कॉन्टैक्ट सेव किए जा सकते हैं। ब्लूटूथ के जरिए कॉन्टैक्ट, मैसेज, कॉल लॉग जैसी जानकारी Smart Transfer के जरिए शेयर की जा सकती है। प्रोडक्ट का डाइमेंशन ‎11.4 x 4.9 x 1.4mm है। हैंडसेट का वजन 69 ग्राम है। फोन को 999 रुपये में ऐमजॉन से ली जा सकती है।

Lava Hero 600i: 829 रुपये

लावा हीरो 600i फोन स्लीक और स्टायलिश डिजाइन के साथ आता है। फोन में 10 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। लावा के इस हैंडसेट में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, वायरलेस एफएम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Lava Hero 600i में 3 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। हैंडसेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। लावा के इस फोन को 829 रुपये में लेने का मौका है।

Micromax X413: 959 रुपये

माइक्रोमैक्स एक्स413 में 1.77 इंच स्क्रीन दी गई है। इस फोन में Power Saving Mode के साथ 800mAh बैटरी मिलती है। हैंडसेट में FM रेडियो और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फोल्डर फीचर दिया गया है। हैंडसेट में 32MB रैम मिलती है। फोन में 2 मेगापिक्सल ऑप्टिकल सेंसर दिया गया है।

Micromax X413 फोन का डाइमेंशन‎ 15 x 8 x 5.5 cm है। हैंडसेट का वजन 200 ग्राम है। इस हैंडसेट को 959 रुपये में खरीदा जा सकता है।