cheapest Android Smart TV: अगर आप स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो टेंशन की जरूरत नहीं। भारतीय Smart TV मार्केट में पिछले कुछ महीनों से लगातार नए किफायती टीवी लॉन्च हो रहे हैं। बाजार में शाओमी, एसर, वनप्लस जैसे दिग्गज टेक ब्रैंड के टीवी भी आपको 15000 रुपये से कम में मिल जाएंगे। इन टीवी में पॉप्युलर OTT, ऐंड्रॉयड OS जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिल रहे टॉप-3 बेस्ट सेलर टीवी के बारे में जो 32 इंच स्क्रीन के साथ आते हैं।

Mi 5A 32 inch HD Ready LED Smart Android TV

शाओमी के इस 32 इंच स्क्रीन टीवी को 12,499 रुपये में लिया जा सकता है। इस टीवी को बैंक ऑफर के साथ लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। इस TV को 11,700 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में लेने का मौका है।

शाओमी का यह स्मार्ट टीवी प्रीमियम मेटल बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इस टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे पॉप्युलर ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। 32 इंच एचडी रेडी स्क्रीन 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है। इस स्मार्ट टीवी में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड टीवी 11 मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस किफायती शाओमी टीवी में डॉल्बी ऑडियो साउंड के साथ 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं।

Acer Advanced I Series 32 inch HD Ready LED Smart Google TV

32 इंच स्क्रीन वाले एसर एडवांस्ड I सीरीज 32 इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट गूगल टीवी को 11,999 रुपये में लिया जा सकता है। टीवी को 743 रुपये प्रति महीने की डेबिट कार्ड EMI पर लेने का मौका भी है।

एसर के इस किफायती स्मार्ट टीवी में HDR 10, सुपर ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। यह Google TV है ओर इसमें फ्रेमलेस डिजाइन दी गई है। इस टीवी में 30W के स्पीकर्स दिए गए हैं। एसर का यह स्मार्ट टीवी 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 1.5 जीबी रैम, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

OnePlus Y1S 32 inch HD Ready LED Smart Android TV

वनप्लस वाई1एस 32 इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को ऐमजॉन इंडिया से 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को 2250 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस टीवी को 4000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट पर भी लिया जा सकता है।

वनप्लस के इस टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है। यह स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। 32 इंच स्क्रीन वाले इस टीवी में एचडी रेडी (1366 x 768 पिक्सल) रेजॉलूशन मिलता है। टीवी 20W साउंड आउटपुट ऑफर करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन दी गई है। यह टीवी Google Assistant के साथ आता है। इस ऐंड्रॉयड टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। यह टीवी 64-बिट पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है।