Cheapest Split AC: अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं और किसी बढ़िया डील के इंतजार में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जी हां, टाटा के ऑनलाइन Croma Store से एसी को शानदार छूट और ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे Voltas Vectra सीरीज के AC के बारे में जिसे आप 30,000 रुपये से भी कम में घर ला सकते हैं। खास बात है कि एक बार आपने यह एसी ले लिया तो सालों तक खराबी की टेंशन नहीं होगी और इसकी वजह है कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही 5 साल की प्रमोशनल वारंटी। चलिए आपको बताते हैं नए Voltas Vectra 4-in-1 Convertible 1.5 ton 3 Star Inverter Split AC की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…

Voltas Vectra 4-in-1 Convertible 1.5 ton 3 Star Inverter Split AC Price, Offers

वोल्टास वेक्ट्रा 4-in-1 कनवर्टिबल एसी 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। यह एसी BEE 3 स्टार एनर्जी रेटिंग ऑफर करता है। इस स्पिलिट एयर कंडीशनर को क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर 31,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। खास बात है कि आप चाहें तो इसे मात्र 1506 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा HDFC Bank और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।

Earth Day Google Doodle: पृथ्वी दिवस पर गूगल डूडल के जरिए दिया जा रहा खास मैसेज, क्या आपने देखा?

क्रोमा से इस एसी को 31 मई 2024 तक खरीदने पर कंपनी 60 महीने यानी 5 साल के लिए प्रमोशनल वारंटी भी ऑफर करती है। यानी एक बार एसी खरीद लिया तो बार-बार खराब होने, गैस डलवाने और लीकेज जैसी समस्या की टेंशन नहीं होगी।

VOLTAS Vectra 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Features

जैसा कि हमने बताया कि वोल्टास वेक्ट्रा का यह एसी मॉडल 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। इसमें कॉपर कन्डेन्सर दिया गया है। कंपनी प्रोडक्ट पर आमतौर पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी ऑफर करती है लेकिन आपको पांचल साल की प्रमोशनल वारंटी मिल जाएगी। जबकि कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है। इस एसी में R32 रेफ्रिजरेशन गैस का इस्तेमाल किया गया है।

वोल्टास के इस एसी में हाई एम्बियंट कूलिंग, एंटी माइक्रोबियल एयर फिल्ट्रेशन जैसे फीचर्स है। कंपनी का कहना है कि 180 स्क्वायर फीट बड़े कमरे को यह तेजी से ठंडी कर सकता है।

4-in-1 Convertible Mode के साथ यह स्पिलिट एसी तेजी से कूलिंग करता है और पर्सनलाइज्ड कूलिंग एक्सपीरियंस के साथ एनर्जी बचाता है।

इस एयरकंडीशनर में Super Dry Mode, Sleep Mode दिए गए हैं। इसके अलावा एंटीबैक्टीरियल और एंटी-डस्ट फिल्टर भी इस एसी में मिलते हैं। यह एसी ऑटो-रीस्टार्ट फंक्शन, ऑटो-क्लीन मोड के साथ आता है। सबसे खास बात है कि कंपनी का कहना है कि यह एसी स्टेबिलाइज़र-फ्री ऑपरेशन ऑफर करता है।