Cheapest 1 ton AC under 1500 Rs only EMI: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में हर दिन तापमान बढ़ रहा है। गुलाबी सर्दी का मौसम लगभग खत्म होने को है और घरों-ऑफिस-दुकानों में पंखे चलने शुरु हो गए हैं। अगले महीने से भीषण गर्मी का दौर शुरु हो जाएगा और लोगों ने अभी से गर्मी से निपटने के इंतजाम शुरु कर दिए हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कूलर, पंखे और एयरकंडीशनर पर जमकर ऑफर्स व डिस्काउंट मिलना शुरु हो गए हैं। अगर आप भी गर्मी से पहले एसी खरीदने की सोच रहे हैं और किसी बढ़िया डील के इंतजार में हैं तो मौका आ गया है।

Flipkart Grand Home Appliance Sale में 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर एसी खरीदा जा सकता है। अगर आप 1 टन क्षमता वाला नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट MarQ by Flipkart ब्रैंड का किफायती एसी बढ़िया विकल्प हो सकता है। जानें 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस एसी पर मिल रही डील, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…

Surya Grahan 2025: दोपहर 2.20 पर शुरु होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा, तारीख व समय की हर डिटेल

MarQ by Flipkart 2025 1 Ton 3 Star Split Inverter 5-in-1 Convertible AC Price

फ्लिपकार्ट ब्रैंड के इस एसी को 23,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ इस एसी को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। इस एसी को 7,997 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर लेने का मौका है। इस एयर कंडीशनर पर 5,600 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

70 दिन तक की ‘बैटरी लाइफ’, 11.5 इंच बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट की बाजार में एंट्री, जानें सारे फीचर्स

अगर आपका बजट टाइट है और आप एकमुश्त रकम देकर एसी नहीं खरीद सकते है तो स्टैंडर्ड EMI एक अच्छा ऑप्शन है। फ्लिपकार्ट ब्रैंड के इस एसी को 24 महीने तक की EMI पर लिया जा सकता है। सिर्फ 1175 रुपये प्रति माह EMI के साथ आप एसी खरीदने का विकल्प भी है।

MarQ by Flipkart 2025 1 Ton 3 Star Split Inverter 5-in-1 Convertible Features

फ्लिपकार्ट ब्रैंड MarQ का यह एसी 1 टन क्षमता के साथ आता है। 3Star BEE रेटिंग 2025 वाले इस एसी को लेकर दावा है कि यह नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में 15 फीसदी तक बिजली बचाता है।

इस एयर कंडीशनर में ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है यानी पावर-कट के दौरान सेटिंग्स को रीसेट करने की जरूरत नहीं होगी। इस एसी में Sleep Mode है जो सोते वक्त कम्फर्ट सुनिश्चित करते हुए टेम्परेचर ऑटो एडजस्ट करता है।

एसी के लिस्टिंग पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह MarQ 5-in-1 Convertible AC किसी भी कमरे को बाहर 55 डिग्री तापमान होने पर भी 20 मिनट में ठंडा कर सकता है। इसके अलावा इस एसी के साथ आने वाला रिमोट कई फीचर्स के साथ आता है और इसे किसी भी एंगल से कंट्रोल किया जा सकता है। इस एसी में Smart Self Diagnosis, Anti-dust Filter और Auto Anti-freeze टेक्नोलॉजी दी गई है।