OpenAI ने भारत में ChatGPT के पेड सब्सक्रिप्शन को मुफ्त में उपलब्ध कराया है। दुनिया के सबसे बड़े एआई बाजारों में से एक भारत में अपने यूजर बेस को बढ़ाने के उद्देश्य से OpenAI अब अपने सबसे किफायती एआई प्लान ChatGPT Go को फ्री उपलब्ध करा रहा है। यह प्लान मुख्य रूप से छात्रों और एजुकेशन के लिहाज के लिए तैयार किया गया है। यह फ्री ऑफर 4 नवंबर से शुरू होगा और OpenAI को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इसे आजमाना चाहेंगे।

यह कदम Perplexity के ऐतिहासिक समझौते के बाद उठाया गया है जो भारती एयरटेल के साथ हुआ था। इस डील के तहत सभी एयरटेल ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त Perplexity Pro मेंबरशिप दी गई थी। इस ऑफर के चलते Perplexity भारत में एक घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गया और इसका आधिकारिक ऐप Android और iOS दोनों पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया।

Cyclone Montha Live Tracker: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से जुड़ी हर जानकारी लाइव, यहां मिलेगी हवा- बारिश से जुड़ी रियल-टाइम अपडेट

अब ChatGPT Go के साथ, OpenAI को भी इसी तरह की सफलता की उम्मीद है। यह नया ऑफर OpenAI के पहले DevDay Exchange इवेंट में 4 नवंबर को बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा जिससे कंपनी की भारत-केंद्रित भविष्य की योजनाओं का संकेत साफ मिलता है।

ChatGPT Go: फ्री वेरियंट में मिलते हैं क्या-क्या फीचर्स

भारत में अगस्त में ChatGPT Go प्लान को 399 रुपये प्रति माह की कीमत पर लॉन्च किया गया था। चैटजीपीटी गो को फ्री प्लान की तुलना में किफायती अपग्रेड के इरादे से डिजाइन किया गया था। इस सब्सक्रिप्शन में OpenAI के लेटेस्ट GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलता है:

Grokipedia vs Wikipedia: विकिपीडिया को टक्कर देने आया एलन मस्क का ग्रोकिपीडिया, जानिए कौन ज्यादा स्मार्ट और क्या है विवाद

– फ्री वर्जन की तुलना में ज्यादा मेसैज लिमिट

– डेली इमेज जेनरेशन की क्षमता में बढ़ोत्तरी

– एडवांस्ड डेटा ऐनालिसिस और फाइल अपलोड के लिए एक्सटेंडेड एक्सेस

– पर्सनलाइज्ड और कॉन्टेक्स्ट-अवेयर बातचीत के लिए ज्यादा लंबी मेमोरी

यह प्लान खासतौर पर भारत के लिए फ्री है, कंपनी का कहना है कि यूजर्स एक पूरे साल तक इन सभी बेनेफिट्स को एक्सेस कर सकेंगे।

ChatGPT के वाइस प्रेसिडेंट और हेड निक टर्ली (Nick Turley) ने कहा कि इस योजना की शुरुआती लॉन्चिंग के बाद से लोगों द्वारा दिखाई गई रचनात्मकता और अपनाने की दर से OpenAI को प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा, “भारत में हमारे पहले DevDay Exchange इवेंट से पहले हम ChatGPT Go को एक साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस्ड AI टेक्नोलॉजी तक आसानी से पहुंच सकें और उससे लाभ उठा सकें।”

ध्यान देने वाली बात है कि ChatGPT Go के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को भी 12 महीने की मुफ्त मेंबरशिप दी जाएगी। इस संबंध में OpenAI आगे और जानकारी साझा करेगा।

एक साल के लिए ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं?

OpenAI ने अभी तक ChatGPT Go के फ्री सब्सक्रिप्शन के एक्टिवेशन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। गौर करने वाली बात है कि फ्री चैटजीपीटी गो 4 नंबर से उपलब्ध होगा। यूजर्स को ChatGPT Web और ऐप इंटरफेस पर नजर रखनी चाहिए ताकि ChatGPT GO के फ्री एक्सेस से जुड़ी जानकारी मिल सके।

भारत में AI की जंग हुई तेज

OpenAI ने खुलासा किया है कि भारत में ChatGPT Go लॉन्च होने के बाद से कंपनी ने पेड प्लान (सशुल्क योजना) के नए सब्सक्राइबर्स में बढ़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कंपनी के मुताबिक, पेड सब्सक्रिप्शन लगभग दोगुना हो गया है।

अब जब Go प्लान को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है तो OpenAI का लक्ष्य है कि यूजर्स ChatGPT के ज्यादा बेहतर वर्जन के आदी बनें ताकि वे भविष्य में मासिक सब्सक्रिप्शन लेने या हाई टियर प्लान में अपग्रेड करने के लिए प्रेरित हों। आमतौर पर Go प्लान छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स के बीच सबसे लोकप्रिय है जो अपने ChatGPT बॉट से थोड़ी अधिक क्षमता और प्रदर्शन चाहते हैं।

OpenAI से पहले, Google ने हाल ही में भारतीय छात्रों के लिए Gemini AI Pro मेंबरशिप एक साल के लिए मुफ्त की थी। वहीं, Perplexity ने Airtel के साथ साझेदारी कर अपनी प्रीमियम Pro योजना को इस टेलीकॉम कंपनी के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया था।