ChatGPT Android app launched: आखिरकार महीनों लंबा इंतजार खत्म हो गया है। ChatGPT के ऐंड्रॉयड ऐप को आखिरकार मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि चैटजीपीटी के iOS ऐप को करीब दो महीने पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। दुनिया में तेजी से लोकप्रिय हुए Open AI का ChatGPT Android App (चैटजीपीटी ऐंड्रॉयड ऐप) अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आपको बताते हैं इस ऐप के बारे में…

गौर करने वाली बात है कि ओपन एआई ने चैटजीपीटी के ऐंड्रॉयड ऐप को एक साथ सारी दुनिया में उपलब्ध नहीं कराया है। यानी कि कंपनी अलग-अलग फेज में इस ऐप को अलग-अलग मार्केट में रोलआउट करेगी।

चैटजीपीटी के ट्रैफिक में कमी

बता दें कि Sam Altman के मालिकाना हक वाली कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि चैटजीपीटी के ऐंड्रॉयड वर्जन को जुलाई 2023 के आखिरी हफ्ते में उपलब्ध कराया जा सकता है। लेकिन खास बात है कि चैटजीपीटी के ऐंड्रॉयड ऐप को उस समय रोलआउट किया गया है जबकि चैटजीपीटी के ट्रैफिक में कमी देखी जा रही है और इसका रिस्पॉन्स रेट भी धीमा हुआ है।

OpenAI की योजना आने वाले हफ्तों में ऐंड्रॉयड ऐप को अलग-अलग मार्केट में एक्सपेंड करने की है। इससे पहले यह ऐप सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब लाखों ऐंड्रॉयड यूजर्स भी अपने फोन में चैटजीपीटी ऐप का मजा ले सकेंगे। यह ऐप फ्री है और यूजर की हिस्ट्री को अलग-अलग डिवाइस में सिंक कर सकता है।

याद दिला दें कि चैटजीपीटी AI टूल को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह लार्ज लैंग्वेज मॉडल-बेस्ड चैटबॉट है जिसने दुनियाभर में अपनी काबिलियत से धूम मचा दी है। यह टूल इंसानों जैसे जवाब देता है और इसकी बढ़ती कामयाबी के चलते इसके रिस्क को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए हैं। बता दें कि लॉन्च के सिर्फ 4 महीने में ही 100 मिलियन यूजर्स पाने वाला यह सबसे फास्ट इंटरनेट ऐप्लिकेशन बन गया है। इस चैटबॉट को GPT-3.5 और GPT-4 पर बनाया गया है। फिलहाल GPT-4 सिर्फ ChatGPT Plus मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। चैटजीपीटी प्लस मेंबर्स को भारत में मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 1,999 रुपये चुकाने होंगे।