WhatsApp में मैसेज पढ़ने के बाद भेजने वाले के पास रीड रिपोर्ट पहुंच जाती है, जिसके तहत उसके फोन में डबल टिक ब्लू कलर में तब्दील हो जाते हैं। ऐसे में कई बार होता है, जब हम बिजी होते हैं तो उस मैसेज का समय पर जवाब नहीं दे पाते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्हाट्सएप के ऐसे ही खास टिप्स के बारे में।
व्हाट्सएप हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में रहा है और इसके प्रतिद्वंदी ऐप्स का दावा है कि उनके यूजरबेस में इजाफा हो रहा है। लेकिन व्हाट्सएप भारत में अभी भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर लगाएं फिंगरप्रिंट का ताला, हाइड रहेंगे पर्सनल मैसेज)
Can I read a WhatsApp message without the sender knowing?
व्हाट्सएप पर अपनी रीड रिपोर्ट छिपाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। इसके लिए व्हाट्सएप ओपेन करें। इसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं। ( इसे भी पढ़ेंः WhatsApp पर ऑनलाइन आए बिना ऐसे पढ़ें दोस्तों के मैसेज)
- सेटिंग्स के अंदर अकाउंट पर क्लिक करें।
- अकाउंट में पहले नंबर पर दिए गए प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें।
- प्राइवेसी में पांचवे नंबर पर read receipts का ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑफ कर दें।
- ऑफ करने से ग्रीन कलर का बटन ग्रे कलर में बदल जाएगा।
- इस फीचर को ऑफ करने के बाद न तो आपको रीड रिपोर्ट किसी और के पास जाएगी न ही भेजे गए मैसेज पर रीड रिपोर्ट मिलेगी।
How can I see a status without someone knowing?
व्हाट्सएप में किसी का स्टेटस चोरी-छिपे देखना चाहते हैं ताकि उसकी रिपोर्ट उस तक न पहुंचे तो इसका तरीका भी हम आपको बताने जा रहे हैं। इसके लिए भी read receipts को ऑफ करना होगा, उसके बाद, जिसका भी स्टेटस देखेंगे, उसके पास स्टेटस देखने की रिपोर्ट नहीं पहुंचेगी। स्टेट्स देखने के बाद आप चाहें तो read receipts को ऑन कर सकते हैं। (इसे भी पढ़ेंः Work From Home में मददगार साबित होंगे ये 5 डिवाइस, जानें कैसे)