सर्दियों में गीजर बड़े काम की डिवाइस साबित होती है। चाहे गुनगुना पानी चाहिए हो या फिर गर्म, खट से आपकी सेटिंग के हिसाब से पानी तैयार हो जाता है। इस बार के जाड़े से पहले अपने गीजर को अपग्रेड करने या फिर नए और थोड़े हाई-टेक गीजर लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तब यह बढ़िया मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर रिमोट कंट्रोल और वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले गीजर्स पर बेहतरीन डिस्काउंट्स मिल रहे हैं।

Racold Omnis Wi-Fi 25 Litres: रैकोल्ड ओमनिस वाई-फाई 25 लीटर वर्टिकल फाइव स्टार 5 वॉटर हीटर सेल्फ लर्निंग फंक्शन के साथ आता है, जो लगातार पानी के तापमान पर नजर बनाए रखता और इसे नियंत्रित (यूज करने के पैटर्न के हिसाब से) भी करता है। इस गीजर में शेड्यूलिंग, स्मार्ट बाथ लॉजिक और ऑटो डायगनोसिस आदि फीचर्स भी हैं। इसकी एमआरपी 19,990 रुपए है, जबकि फिलहाल छूट के बाद यह 12,160 रुपए का मिल रहा है।

V-Guard Calino DG 25 Litres: इस गीजर में स्मार्ट ग्लोबल सिंक, शॉवर शिड्यूलिंग, डिजिटल टेंप्रेचर कंट्रोल और अन्य फीचर्स मिलते हैं। खास बात है कि इस डिवाइस को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही यह 100 फीसदी एबीएस बॉडी पर आईपीएक्स4 रेटिंग के साथ आता है। इसकी एमआरपी 13,070 रुपए है। हालांकि, छूट के बाद यह फिलहाल 10,683 रुपए में मिल रहा है।

Havells Adonia Storage: यह वॉटर हीटर भी रिमोट कंट्रोलर के साथ आता है, जिसमें ऑन, ऑफ और टेंप्रेचर सेट किया जा सकता है। हैवल्स के इस प्रोडक्ट की एमआरपी 19,620 रुपए है, पर छूट के बाद यह 12,839 रुपए का मिल जाएगा।

Venus Lyra Nexus 15RW: यह एक किस्म का स्मार्ट वॉटर गीजर कहा जा सकता है। यूजर्स इसके जरिए गीजर को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं। यही नहीं, इसमें शेड्यूलिंग, टेंप्रेचर कंट्रोल के साथ अन्य तीन तरह के मोड्स मिलते हैं। इस गीजर में 15 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है। सेल में फिलहाल यह 11,901 रुपए का मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 19,215 रुपए है।