Budget Smartphones in 2020 under 10000: आप भी अगर साल 2020 के खत्म होने से पहले खुद के लिए नया बजट फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे कि 2020 में कौन-कौन सी हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने 10 हजार रुपये से कम बजट में अपने Mobiles को उतारा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें इस साल यानी 2020 में Redmi, Poco के अलावा Motorola और Realme ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन्स को उतारा है, आइए जानते हैं इन हैंडसेट्स के बारे में।
Redmi 9 Price in India: इस Redmi Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, 5000 mAh की दमदार बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
इस Budget Smartphone को भारतीय बाजार में अगस्त माह में लॉन्च किया गया था। Amazon पर रेडमी 9 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। Redmi 9 Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।
Poco C3 Price in India
इस Poco Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 6.53 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी।
पोको सी3 को भारतीय बाजार में अक्टूबर महीने में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था। पोको सी3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अभी Flipkart पर फोन 6,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।
4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन फिलहाल इस मॉडल को 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Poco C3 Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।
Moto E7 Plus Price in India
इस Motorola Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 5,000 mAh की बैटरी और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इस Budget Phone को सितंबर में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था।
मोटो ई7 प्लस के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और ये फोन Flipkart पर इसी कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। Moto E7 Plus Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।
Realme Narzo 20A Price in India
इस Realme Mobile फोन को सितंबर महीने में ग्राहकों को लॉन्च किया गया था। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें- Facebook को पछाड़ ये App हुआ 2020 में हुआ सबसे ज्यादा डाउनलोड, देखें टॉप 10 में कौन-कौन से ऐप्स हैं शामिल
रियलमी नार्जो 20ए के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8499 रुपये की कीमत में उतारा गया था, ये वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर इसी कीमत के साथ लिस्ट है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9499 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था और ये मॉडल इसी कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Realme Narzo 20A Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।

