भारतीय टेलीकॉम कंपनी BSNL, रिलांयस जियो, एयरटेल और वीआई की तरह ही 2GB वाले कई डेटा प्लान की पेशकश करता है। दिसंबर 2021 से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की है। लेकिन अभी भी BSNL की ओर से हर दिन 2GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग, एसएमएस और अन्य सुविधाएं सस्ती कीमतों में दी जा रही हैं। हालाकि ये प्लान्स अलग-अलग वैधता और कई सुविधाओं के साथ आते हैं। आइए जानते हैं BSNL की ओर से 2GB डेटा के साथ कौन-कौन से प्लान दिए जा रहे हैं।
98 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL 98 रुपये में भी 2GB डेटा प्लान की पेशकश करता है, जो ग्राहकों को प्रतिदिन मिलता है। साथ ही इसमें EROS NOW एंटरटेंमेंट सर्विस और मल्टीपल रिचार्ज फैसलिटी दी गई है। हालाकि यह प्लान सिर्फ 22 दिनों की ही वैलिडिटी की पेशकश करता है।
139 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 2GB प्रतिदिन डेटा 80kbps की हाई स्पीड के साथ दिया जाता है, जो 28 दिनों की वैधता की पेशकश करता है। इसके अलावा इसमें Unlimited Local/STD/Roaming calls का भी फायदा मिलता है।
197 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL यूजर्स के लिए यह प्लान 100 दिन की वैधता देता है। इसमें ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलता है और यह 80 Kbps की हाई-स्पीड देता है। इसके साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100SMS, दिल्ली-मुंबई रोमिंग एरिया समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जाती है। साथ में 18 दिनों के लिए जिंग का भी लाभ उठाया जा सकता है।
198 रुपये का प्लान
197 के साथ ही 198 रुपये में भी BSNL 2GB हाई-स्पीड डेटा की पेशकश करता है। यह प्लान ग्राहकों को 50 दिनों की वैलिडिटी देता है, जिसके अंतर्गत अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा मिलती है।
397 रुपये का प्लान
इस प्लान में BSNL अपने ग्राहकों को 200 दिनों तक की वैधता देता है। जिसके तहत हर दिन 2GB डेटा 40 Kbps के हाई-स्पीड के साथ दी जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में रोमिंग के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा, 100SMS हर दिन 60 दिनों की वैधता के साथ आती है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को PRBT और LOKDHUN की सुविधा भी दी गई है।
499 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को नेशनल रोमिंग कॉल के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 90 दिन की वैधता के साथ ही इसमें 2GB डेटा हर दिन + 100 SMS प्रतिदिन दिया जाता है। इसके साथ ही यूजर्स इस प्लान में BSNL tune का भी लाभ उठा सकते हैं और Zing का भी लाभ ले सकते हैं।
797 रुपये का प्लान
BSNL की ओर से 797 रुपये का रिचार्ज प्लान 395 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें 2GB हर दिन डेटा 80 kbps की स्पीड के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें ऑन नेट/ऑफ नेट, लोकल व STD अनलिमिटेड कॉल नेशनल रोमिंग के साथ दिया जाता है। वहीं इस प्लान में 100 SMS प्रतिदिन दिया जाता है, जो 60 दिनों की वैधता के साथ आता है।
अन्य 2GB डेटा प्लान्स
अभी तक बताए गए रिचार्ज प्लान के अलावा BSNL 2GB हर दिन देने वाले कुछ और डेटा रिचार्ज प्लान्स की भी पेशकश करता है। 97 रुपये में 2GB डेटा हर दिन 18 दिनों के लिए दिया जाता है। 187 रुपये में 28 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन डेटा मिलता है और 347 रुपये में 56 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन मिलता है।