BSNL Prepaid Recharge Plans: बीएसएनएल का 249 रुपये का प्रीपेड प्लान अब रेगुलर प्लान के रूप में उपलब्ध है, बीते महीने इसे FRC (फर्स्ट रिचार्ज कूपन) के रूप में लॉन्च किया था। इसके अलावा एक 298 रुपये के एसटीवी प्लान्स भी लॉन्च किया था। दोनों ही प्लान्स में अलग-अलग वेलिडिटी और सुविधाएं मिल रही हैं।
बीएसएनएल के इन प्लान्स की टक्कर एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया के 300 रुपये से कम में आने वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ होगी। तीनों ही कंपनियां 300 रुपये से कम कीमत में कई रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराती हैं। रिलायंस जियो 300 रुपये से कम में 249 रुपये का प्लान देता है, जिसमें 28 दिन के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है।
BSNL Rs 249 plan
बीएसएनल के 249 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1जीबी इंटरनेट डाटा और इसकी वेलिडिटी 60 दिनों तक की है। यानी यूजर्स को सिर्फ ढाई सौ रुपये में कुल 60जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा, और रोजाना 100SMS मिलते हैं। BSNL prepaid plan उन लोगों के लिए जो पहली बार रिचार्ज करा रहे हैं।
BSNL Rs 298 plan
बीएसएनएल ने 298 STV plan जारी किया है, जो 249 रुपये वाले प्लान्स की तरह ही बेनेफिट्स देते हैं। इस प्लान्स में अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग। साथ ही 1 जीबी इंटरनेट डाटा और 100Sms प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों की है। साथ ही इसमें Eros Now subscription का मिलता है, जो 249 रुपये के प्लान में नहीं दिया गया है।
Vi Rs 249 plan
Vi भी जियो की तरह 249 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100SMS की सुविधा ऑफर की जाती है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा और Vi मूवी और टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।