BSNL 786 Plan, BSNL Recharge: टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने रमज़ान और Eid 2020 स्पेशल प्लान को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। बता दें कि यह प्रमोशनल प्लान 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। याद करा दें कि BSNL हर खास मौके पर अपने कुछ स्पेशल पैक्स को उतारती है। आइए अब आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी से जुड़ी जानकारी देते हैं।

BSNL 786 Plan

786 रुपये वाले इस बीएसएनएल रीचार्ज प्लान के साथ यूजर को 786 रुपये का टॉकटाइम के साथ 30GB हाई-स्पीड डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। बता दें कि फिलहाल यह प्लान केवल चुनिंदा सर्किल के लिए ही उपलब्ध है।

BSNL 786 Plan: इन सर्किल में मिलेगा प्लान

786 रुपये वाला यह प्लान अभी केवल गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश समेत कुछ चुनिंदा क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है। नए प्लान की जानकारी बीएसएनएल केरल ने ट्विटर के जरिए दी है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है यह प्लान 30 दिनों तक उपलब्ध रहेगा।

अगर आप भी इस प्लान को खरीदने चाहते हैं तो BSNL वेबसाइट, एप या फिर किसी थर्ड-पार्टी रीचार्ज सर्विस के माध्यम से इस रीचार्ज पैक को ले सकते हैं। 786 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के अलावा BSNL 190 Plan के साथ भी चार दिनों के लिए फुल टॉकटाइम दे रही है।

बता दें कि यदि 26 मई तक आप 190 रुपये वाले प्लान को रीचार्ज करा लेते हैं तो आफको फुल टॉकटाइम मिलेगा। यह BSNL Recharge Plan भी तमिलनाडु और चेन्नई जैसे सीमित सर्किल के लिए उपलब्ध है। अन्य सर्किल में बीएसएनएल यूजर को 158.02 रुपये का टॉकटाइम ही मिलेगा।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमण के मामले बढ़े, ऐसे मिलेगी आपको मरीजों की आधिकारिक जानकारी

इस महीने सस्ते हुए Samsung और Vivo के ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट