Vivo S1 और Samsung Galaxy M21 समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स हुए इस महीने सस्ते, देखें लिस्ट
best smartphones under 20000: मई 2020 में Vivo S1, Samsung Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमत में कटौती हुई है। Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध हैं फोन।

best smartphones under 20000, Samsung, Vivo: नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको आज इस बात की जानकारी देंगे कि भारत में इस महीने यानी मई 2020 में कौन-कौन से ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत में कटौती हुई है या कह लीजिए सस्ते हुए हैं। बता दें कि इस महीने Vivo S1, Samsung Galaxy M21 और Galaxy A50s स्मार्टफोन्स के दाम कम किए गए हैं। आइए आपको नई कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M21 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम21 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट को 15,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। GST दर में बदलाव के बाद 4 जीबी रैम मॉडल का दाम 14,222 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम मॉडल का दाम 16,499 रुपये हो गया था।
अब कीमत में कटौती के बाद गैलेक्सी एम21 का 4 जीबी रैम मॉडल 13,199 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम मॉडल 15,499 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब 4 जीबी रैम मॉडल 1023 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट 1000 रुपये सस्ता हो गया है। फोन के दो कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं, ब्लैक और ब्लू।

Samsung Galaxy M21 Features
डुअल-सिम वाले गैलेक्सी एम21 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। यदि आप गैलेक्सी एम21 के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
Vivo S1 Price in India
Vivo ब्रांड के इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को पिछले साल भारतीय बाजार में 17,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 16,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसका मतलब अब यह फोन 1000 रुपये सस्ता हो गया है। गौर करने वाली बात यह है कि अन्य किसी वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, डायमंड ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू। फोन नई कीमत के साथ Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Vivo S1 Features
वीवो एस1 में 6.38 इंच sAMOLED फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। अगर आप वीवो एस1 के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy A50s Price in India
कुछ समय पहले मोबाइल फोन्स पर जीएसटी (GST) दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद गैलेक्सी ए50एस का 4 जीबी रैम वेरिएंट 21,070 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,900 रुपये हो गई थी।
लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के 4 जीबी रैम मॉडल को 18,599 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम मॉडल को 20,561 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि 4 जीबी रैम वेरिएंट 2471 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट 6339 रुपये सस्ता हो गया है। Samsung A50s के तीन कलर वेरिएंट हैं, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज़्म क्रश व्हाइट।

Samsung Galaxy A50s Specifications
डुअल सिम वाले गैलेक्सी ए50एस में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड स्क्रीन है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। अगर आप गैलेक्सी ए50एस के अन्य स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
Facebook लाया भारतीय यूजर्स के लिए नया लॉक प्रोफाइल फीचर, ऐसे करें ऐनेबल