BSNL 399 Plan, BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। नए BSNL Plan के साथ यूजर को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे और इस वाउचर की वैलिडिटी कितने दिनों की है, साथ ही प्लान की कीमत के बारे में भी आइए आपको विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस बीएसएनएल की कीमत 399 रुपये है। गौर करने वाली बात यह है की इस प्लान के साथ यूजर को 80 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

इस प्लान के साथ यूजर को कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स भी मिलेंगे। हर दिन वॉयस कॉलिंग करने के लिए एफयूपी लिमिट 250 मिनट्स है। बीएसएनएल ने इन दो सर्किल्स में 399 रुपये वाला टैरिफ वाउचर और 1,699 रुपये वाला रीचार्ज वाउचर को भी बंद कर दिया है। 399 रुपये वाला नया प्लान 15 अगस्त से कराया जाएगा।

399 BSNL Recharge Plan

इस बीएसएनएल प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद अनलिमिटेड डेटा मिलेगा लेकिन स्पीड कम होकर 80kbps कर दी जाएगी।

इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी, इसमें घरेलू और नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क रोमिंग क्षेत्र) शामिल हैं।

एफयूपी लिमिट की बात करें तो प्रतिदिन 250 मिनिट्स की आउटगोइंग लिमिट (लोकल+ एसटीडी+ आउटगोइंड रोमिंग) प्राप्त होगी। एफयूपी लिमिट समाप्त होने पर कॉल पर बेस टैरिफ रेट शुल्क लगेगा।

बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 एसएमएस, फ्री बीएसएनएल ट्यून और फ्री लोकधुन कॉन्टेंट भी प्राप्त होगा। इस प्लान को C-TOPUP, सेल्फ-केयर और वेब पोर्टल के जरिए एक्टिवेट किया जा सकगेा।

सेल्फ-केयर के जरिए प्लान एक्टिवेट करने के लिए यूजर को 123 पर PLAN BSNL399 लिखखर भेजना होगा। बीएसएनएल ने इस विषय में जानकारी दी है कि इस माध्यम के जरिए प्लान एक्टिवेशन करने पर यूजर को फ्री बीएसएनएल ट्यून और लोकधुन कॉन्टेंट प्राप्त नहीं होगा। ये नया प्लान फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए उतारा गया है।

48MP कैमरे वाला Vivo S1 Prime हुआ लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां, जानें कीमत

Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, मिलेंगे ये 5 बेस्ट फीचर्स, जानें कीमत