देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने प्राइवेट मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों को टक्कर देने के लिए 365 दिन का प्लान पेश किया है। BSNL के इस प्लान को प्रीपेड यूजर्स केवल 797 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें BSNLके इस प्लान में डेटा, एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा 365 दिन तक नहीं मिलेगी बल्कि ये नंबर 365 दिन तक एक्टिव रहेगा। आइए जानते है BSNL के इस प्लान की सभी डिटेल्स।
BSNL के प्लान में मिलेगी ये सुविधा – बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिनों तक 2GB डेटा रोजाना मिलेगा। इसके साथ ही 100SMS रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं 2जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80kbps हो जाएगी। वहीं BSNL के इस प्लान आपके पास इनकमिंग कॉल की सुविधा 365 दिनों तक रहेगी।
इस तारीख तक रिचार्ज कराने पर मिलेगा ये फायदा – BSNL के इस प्लान को 12 जून, 2022 तक रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अधिक वैलिडिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि 12 जून तक रीचार्ज कराने वाले 395 दिन तक इन प्लान का लाभ उठा पाएंगे।
BSNL के ये प्लान भी हैं मौजूद – BSNL के 699 रुपये के प्लान में रोजना 0.5GB डेटा रोजना, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 999 रुपये के प्लान में 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 1499 रुपये के पैक में 24GB डेटा, 250 कॉलिंग मिनट और 100 SMS हर रोज मिलते हैं।
इसके अलावा 1999 रुपये के प्लान में हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डैली 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। साथ ही Sony Liv का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।