BSNL 2399 Plan, BSNL Prepaid Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खास बात यह है कि इस bsnl plan के साथ यूजर को 600 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि अब तक इतनी लंबी वैधता वाला कोई दूसरा प्लान मार्केट में मौजूद नहीं है। आइए इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी आपको देते हैं।
BSNL 2399 Plan Details
2399 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को एफयूपी लिमिट के साथ हर दिन किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स दिए जाएंगे। इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि BSNL के इस लेटेस्ट प्रीपेड प्लान के साथ डेटा मुहैया नहीं कराया जा रहा है, ऐसे में अगर आपको डेटा की जरूरत है तो आपको अलग से डेटा पैक लेना होगा या फिर नॉर्मल डेटा चार्ज लगेगा।
बीएसएनएल टेलीसर्विसिज़ की रिपोर्ट के अनुसार, हर एमबी के लिए 25 पैसे का शुल्क चार्ज किया जाएगा। वहीं अगर कॉलिंग के लिए मिलने वाले डेली मिनट्स की बात करें तो मिनट्स का पूरा उपयोग करने के बाद आपको लोकल कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट लगेगा।
बता दें कि एसटीडी कॉल के लिए प्रतिमिनट 1.3 रुपये का शुल्क लगेगा। इतना ही नहीं, प्लान शुरू होने के बाद 60 दिनों तक यूजर को फ्री BSNL ट्यून (कॉलर ट्यून) की भी सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर महीने 42 रुपये का चार्ज लगेगा।
Realme Watch: 14 स्पोर्ट्स मोड और कलर डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 4 हजार से कम