Boult Audio ने बाजार में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Maverick लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि Boult Audio Maverick से 35 घंटे तक का प्लैबैक टाइम मिलेगा। इन Maverick TWS को खासतौर पर गेमिंग, एंटरटेनमेंट और म्यूजिक प्लेबैक के लिए डिजाइन किया गया है। बोल्ट के ये लेटेस्ट ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 10 मिनट में इनसे 120 मिनट का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
Boult Audio Maverick ईयरबड्स में 45ms अल्ट्रा-लो लैटेंसी मोड दिया गया है जिससे गेम खेलते समय लैग दूर होने में मदद होगी। बोल्ट के इन ईयरबड्स में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये ईयरबड्स चार माइक्रोफोन के साथ आते है। इनमें एन्वायरोमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट भी दिया गया है। नए ईयरब्डस में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इन ईयरबड्स को वॉइस असिस्टेंट और टच जेस्चर के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। ये वायरलेस ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि हल्की बारिश, जिम करते समय या पसीने के दौरान इस्तेमाल करने पर ये खराब नहीं होंगे।
Boult Audio Maverick को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। और इन्हें ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट व बोल्ट ऑडियो वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इनकी बिक्री 15 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और इनकी कीमत 1,799 रुपये है।
Inbase Buds Mini Lite
गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाले भारतीय ब्रैंड इनबेस ने छोटे और दमदार बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स ‘Buds Mini Lite’ को लॉन्च कर दिया है। ये बेहद छोटे और सबसे हल्के TWS ईयरबड्स हैं, इसका साइज एक स्टैंडर्ड माचिस की डिब्बी से भी कम है। इनसे 40 घंटे की बैटरी लाइफ और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।
इनबेस Buds Mini Lite को लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.1 के साथ आता है और बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर करता है। दोनों बड्स में 13mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं। हर बड का वजन सिर्फ 6 ग्राम है और इसे स्किन फ्रेंडली मटेरियल का उपयोग करके एर्गोनोमिक स्नग फिट के साथ डिजाइन किया गया है। बड्स IPX5 वाटर रेजिस्टेंट हैं। इन ईयरबड्स में कॉल का जवाब देने, वॉल्यूम बदलने या वॉइस असिस्टेंट की मदद लेने के लिए स्मार्ट टच बटन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि बड्स मिनी लाइट में वन-स्टेप पेयरिंग भी है, यानी केस का लिड खोलते ही ये यूजर के स्मार्टफोन के साथ तुरंत कनेक्ट हो जाता है।
जैसा कि हमने बताया कि बड्स मिनी लाइट 40 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। बड्स (30mAh) 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं, जबकि फ्लिप केस (200mAh) के साथ आपको अच्छी खासी बैटरी लाइफ मिल जाती है। ये उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो लंबी यात्रा करते हैं, और इसकी खास बात यह है कि उपयोग में न होने पर इसमें 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
कीमत और उपलब्धता
इनबेस Buds Mini Lite मार्केट में 1,299 रुपये दाम पर उपलब्ध कराया गया है। ये बड्स ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर में आते हैं। इन TWS ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Inbasetech.in, Amazon.in, Flipkart.com और अन्य लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से 6 महीने की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है।