बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वे रोमांटिक रोल (किरदार) हों, स्क्रीन पर निभाए उनके दमदार कैरेक्टर्स या एक सुपरस्टार के तौर पर उनकी इमेज। हालांकि, किंग खान का एक पहलू जो किसी भी और की तुलना में अधिक आकर्षित करता है, वह है उनका कार कलेक्शन। 56 वर्षीय अभिनेता के पास ज्यादातर गाड़ियां पेट्रोल वेरियंट वाली हैं और उन्हें अपने गैराज में नई और विदेशी कारों को जोड़ना पसंद है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह के पास कौन-कौन सी कार्स हैं:

Rolls-Royce Phantom: शाहरुख के पास फैंटम (Phantom VII) है, जो कई सालों से उनके गैराज का हिस्सा है। कार में 6.7-लीटर V12 इंजन है। यह लगभग 453 बीएचपी और 720 एनएमका पीक टॉर्क बनाता है।

Bentley Continental GT: बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी किंग खान की एक और लक्जरी कार है। इस गाड़ी में केवल दो दरवाजे हैं और यह कई साल से उनके पास है। यह 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 498 बीएचपी और 660 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है।

Mercedes-Benz S-Class: एसआरके के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास भी है। यह पिछले जेनरेशन का एस 500 एल मॉडल है। जानकारी के मुताबिक, इस गाड़ी को किंग खान की पत्नी गौरी खान इस्तेमाल करती हैं। कार में एक V8 इंजन है, जो लगभग 453 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है।

Range Rover Sport: ऐक्टर के पास कुछ लक्ज़री स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV) भी हैं। वैसे, उन्हें ज्यादातर लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट (Land Rover Range Rover Sport) का इस्तेमाल करते देखा गया है। यह गाड़ी उनमें से है, जिससे वे आमतौर पर रोज ट्रैवल करते हैं। रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) में 3.0 V6 इंजन है जो लगभग 187 बीएचपी और 440 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है।

Mercedes-Benz GL-Class/GLS: शाहरुख के गैराज लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास (Mercedes-Benz GL-Class) भी है, जिसे अपने ताजा अवतार में जीएलएस (GLS) कहा जाता है। उनके पास 2014 मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई मॉडल है। एसयूवी 3.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 255 बीएचपी और 619 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Hyundai Creta: वैसे, शाहरुख के पास कुछ सामान्य गाड़ियां भी हैं, जिसमें लेटेस्ट जनरेशन वाली ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) है। शाहरुख हुंडई के ब्रांड एंबेसडर हैं और बीते साल लॉन्च होने पर नई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी पाने वाले वह पहले कस्टमर थे।

Hyundai Santro: सैंट्रो भारत में ह्युंदै (Hyundai) कंपनी के लिए शानदार प्रोडक्ट रही है। रोचक बात है कि किंग खान कार के तब से ब्रांड एंबेसडर हैं, जब से भारत में इसका पहला मॉडल लॉन्च किया गया था। शाहरुख के पास शुरुआती जेनरेशन की सैंट्रो के साथ कुछ साल पहले लॉन्च की गई मौजूदा जेन मॉडल वाली सैंट्रो कार भी है।