Best Smart Air Purifier 2023: सर्दी का मौसम करीब है लेकिन उससे पहले दिल्ली-NCR में एक बार फिर वायु प्रदूषण (Air Pollution) चरम पर पहुंच गया है। AQI (Air Quality Index) 450 के पार है और यह ‘बेहद गंभीर’कैटिगिरी में आता है। सरकार की तरफ से एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं खासतौर पर नई दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में, जहां लोगों को सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं। अगर आप घर पर हैं तो एयर क्वालिटी को सुधारने का सिर्फ एक तरीका है। आप एक बढ़िया क्वॉलिटी वाले एयर प्यूरिफायर (Air Purifier) को खरीदकर अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं।
पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में एयर प्यूरिफायर की डिमांड लगातार बढ़ी हैं। Dyson, Philips और Xiaomi जैसी कंपनियां हर बजट में बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्ट एयर प्यूरिफायर्स (Smart Air Purifiers) लॉन्च कर रही हैं ताकि लोगों को सांस लेने लायक साफ हवा मिल सके और जहरीली हवा से बचा जा सके।
बेस्ट कॉम्पैक्ट स्मार्ट एयर प्यूरिफायर (Best compact smart air purifier)
बाजार में उपल्बध सबसे अफॉर्डेबल और कॉम्पैक्ट एयर प्यूरिफायर की बात करें तो Philips Ac1215/20 को खरीदा जा सकता है। इस प्यूरिफायर की कीमत 8,999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह प्यूरिफायर चार स्टेज वाले फिल्टरेशन सिस्टम का इस्तेमाल करके हवा में मौजूद प्रदूषित कणों को 99.97 प्रतिशत तक साफ कर देता है। इसमें Hepa फिल्टर दिया गया है। इस एयर प्यूरिफायर में एक डिजिटल डिस्प्ले मिलती है जिस पर रियल-टाइम एयर क्वॉलिटी देखी जा सकती है। यूजर्स को जरूरत पड़ने पर फिल्टर बदलने के लिए भी नोटिफिकेशन दी जाती है।
बेस्ट अफॉर्डेबल स्मार्ट एयर प्यूरिफायर (Best affordable smart air purifier)
शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरिफायर 4 लाइट की कीमत 9,999 रुपये हैं। यह स्मार्ट प्यूरिफायर है जो सर्कुलर LED स्क्रीन के साथ आता है। इस प्यूरिफायर को Mi Home ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। यह प्यूरिफायर हर मिनट 6000 लीटर तक एयर डिलीवर कर सकता है और 463 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कवर कर सकता है।
बेस्ट प्रीमियम स्मार्ट एयर प्यूरिफायर (Best premium smart air purifier)
डायसन प्यूरिफायर कूल जेन1 एयर-टीपी10 प्यूरिफायर को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 32,900 रुपये है। यह एक यूनीक लुक वाला एयर प्यूरिफायर है जो एक टॉवर जैसी डिजाइन के साथ आता है। Hepa फिल्टर के साथ आने वाले इस Dyson Air Purifier से 0.1 माइक्रोन जितने छोटे 99.95 प्रतिशत तक पार्टिकल रिमूव किए जा सकते हैं। इसमें 350-डिग्री एंगल है यानी पूरे कमरे में एक साथ साफ हवा मिलेगी।
बड़े साइज़ वाले स्मार्ट एयर प्यूरिफायर (Best large smart air purifier)
Dyson Purifier Big + Quiet बड़े साइज़ वाले सबसे बेस्ट एयर प्यूरिफायर में से एक है। यह एयर प्यूरिफायर बड़े घर और ऑफिस स्पेस के लिए बनाया गया है जो 1076 स्क्वायर फीट तक एरिया कवर कर सकता है। यह प्यूरिफायर साइलेंट है यानी हवा क्लीन करने के साथ यह किसी तरह की गैस या महक को भी रिमूव कर देता है। हालांकि, कीमत की बात करें तो यह थोड़ा महंगा है और इसे 68,900 रुपये में लिया जा सकता है।