Best data plans for 2025: देश में चार टेलिकॉम कंपनियो- जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफोन का बोलबाला है। चारों ही टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं जिनमें अलग-अलग तरह की डील और ऑफर मिलते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं Jio, Airtel, BSNL और Vi के उन रिचार्ज प्लान के बारे में जिनमें आपको डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। जानें लीडिंग टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले बेस्ट डेटा प्लान के बारे में…
एक महीने की वैलिडिटी वाले मंथली डेटा पैक: Best Monthly Data Packs
BSNL का 199 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 199 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को कुल 60GB डेटा ऑफर किया जाता है। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले यह प्लान ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन भी ऑफर किए जाते हैं।
Social Media पर अश्लील कॉन्टेन्ट की भरमार! सरकार परेशान, संसद में उठी सख्त कानून बनाने की मांग
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में 1जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 28GB डेटा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इस पैक में 100SMS भी हर दिन ऑफर किए जाते हैं।
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 299 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 299 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 1 जीबी हर दिन डेटा के हिसाब से कुल 28 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS प्रतिदिन की सुविधा भी इस प्लान में ऑफर की जाती है।
मोबाइल टावर की जरूरत खत्म! अब सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा आपका स्मार्टफोन
रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान
जियो के 299 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 42GB डेटा खर्च कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। प्लान में 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।
Jio Vs Airtel Vs BSNL: पॉप्युलर तिमाही प्लान
अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो ज्यादा दिनों की वैलिडिटी ऑफर करे तो आप नीचे बताए गए प्लान देख सकते हैं:
बीएसएनएल का तिमाही प्लान (BSNL Quarterly Plan)
बीएसएनएल के 595 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में कुल 252GB डेटा ऑफर किया जाता है।
एयरटेल का तिमाही प्लान (Airtel Quarterly Plan)
एयरटेल के 859 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस रिचार्ज पैक में कुल 126 जीबी डेटा मिलता है।
रिलायंस जियो का तिमाही प्लान (Jio Quarterly Plan)
जियो के तिमाही रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। 889 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में कुल 126 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।