Best budget smartwatches to gift on Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन में बस दो दिन बाकी बचे हैं। इस बार राखी का यह त्यौहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को धूमधाम से देशभर में मनाया जाएगा। लेकिन अगर आपने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि अपने भाई या बहन को तोहफे में क्या दें, तो टेंशन ना लें। बाजार में बहुत सारे गिफ्ट ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन स्मार्टवॉच (Smartwatch) राखी पर गिफ्ट करने के लिए एक पर्फेक्ट चॉइस हो सकती है। अगर आप रक्षांबधन 2024 पर बजट दाम में स्मार्टवॉच जैसा प्रैक्टिकल गैजेट अपने भाई-बहन को गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऑप्शन के बारे में जो आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर खरीद सकते हैं।
फायर-बोल्ट फोनिक्स प्रो: Fire-Boltt Phoenix Pro
फायर-बोल्ट फोनिक्स प्रो स्मार्टवॉच में 1.39 इंच TFT स्क्रीन दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 280 निट्स है। इस वॉच में 280mAh बड़ी बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिनों तक चल जाएगी। जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 4 दिन तक का टॉक टाइम मिलने का दावा है।
सिर्फ 6,999 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ Redmi A3x फोन, 8GB तक रैम सपोर्ट और 5000mAh बैटरी
बाजार में उपलब्ध दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ही आपको इस वॉच में भी 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच मेटल बॉडी के साथ आती है। इसके अलावा आप व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप्स से मिलने वाली नोटिफिकेशन भी इस वॉच में देख सकते हैं। Siri या Google Assistant को एक्टिव करने का ऑप्शन भी वॉच में दिया गया है। Fire-Boltt Phoenix Pro को फिलहाल ऐमजॉन इंडिया से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वाइब्ज़ बाय लाइफलॉन्ग रूबी: Vibez by Lifelong Ruby
महिलाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई Vibez by Lifelong Ruby में 1.04 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। अधिकतर दूसरी बजट स्मार्टवॉच की तरह ही आपको इस वॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। Vibez Active ऐप से आप सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच में 160mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ सिंगल चार्ज में 2 दिन तक चलने का वादा किया है। वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6 दिन तक का बैटरी बैकअप मिल जाएगा। यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट ऑफर करती है यानी स्विमिंग के वक्त वॉच को खराब होने की टेंशन के बिना पहना जा सकता है। फिलहाल यह वॉच 3,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
क्रॉसबीट्स दीवा: Crossbeats Diva
अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच चाहते हैं जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करे तो Crossbeats Diva एक पर्फेक्ट ऑप्शन है। मल्टीकलर्स में आने वाली इस वॉच में एक यूनीक लुक मिलता है। डिवाइस में 1.28 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जबकि ब्राइटनेस 700 निट्स है।
क्रॉसबीट्स की यह वॉच 100 वॉचफेस ऑफर करती है। हैंडसेट में 200mAh की बैटरी दी गई है। सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर में आने वाली Crossbeats Diva की कीमत 3,999 रुपये है।
अमेज़फिट बिप 3 यूनिटी: Amazfit Bip 5 Unity
अमेज़फिट बिप 5 यूनिटी एक बजट स्मार्टवॉच है जो पीरियड ट्रैकिंग फॉर वूमन, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, जीपीएस और बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करती है। अमेज़फिट की इस स्मार्टवॉच में वॉइस कंट्रोल के लिए Amazon Alexa सपोर्ट दिया गया है। इसमें स्लीक डिजाइन और कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस है। इस वॉच को ऐमजॉन इंडिया से 7000 रुपये के आसपास दाम पर लिया जा सकता है।
आईटेल यूनिकॉर्न पेन्डेंट स्मार्टवॉच: itel Unicorn Pendant Smartwatch
इस रक्षाबंधन आप अपने भाई-बहन को स्पेशल फील कराने के लिए एक ऐसा तोहफा दे सकते हैं तो गैजेट्स के साथ-साथ पेन्डेंट का भी काम करे। itel Unicorn Two-in-One पेन्डेंट स्मार्टवॉच में 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाली यह वॉच IP68 वाटर रेजिस्टेंस है। स्लीक, स्लिम मेटैलिक फिनिश वाली इस वॉच में 200 से ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस मिलते हैं।
इस वॉच को ऐमजॉन से 2560 रुपये के दाम पर खरीदा जा सकता है।