Boycott Chinese Products: पूरी दुनिया में इस वक्त चीनी वायरस Coronavirus COVID 19 के कारण कोहराम मचा है। इतना ही नहीं, चीन और भारत के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है और पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स भी ट्रेंड कर रहा है।
मैगसेसे अवार्ड विजेता सोनम वांगचुक (sonam wangchuk) ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर कर लोगों से चीनी उत्पाद के बहिष्कार की अपली की थी और अब योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट कर बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स (Boycott Chinese Products) का समर्थन किया है। कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की थी।
बता दें कि बाबा रामदेव ने एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने सोनम वांगचुक द्वारा कुछ दिनों पहले शेयर किए वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, हमें चीन या फिर वहां रहने वाले लोगों से दुश्मनी नहीं लेकिन चीन द्वारा हमारे भारत देश के खिलाफ किए जाने वाले षड्यंत्र को रोकने के लिए चीनी उत्पादों का बहिष्कार जरूरी है।
हमें चीन या चीन के लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन हमारे देश के खिलाफ उनके द्वारा किए जाने वाले षड्यंत्र को रोकने के लिए उनके उत्पादों का बहिष्कार करना जरूरी है।#BoycottChineseProducts https://t.co/SY2HcDQwfu
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 31, 2020
दूसरा ट्वीट में उन्होंने लिखा कि देश के लिए लड़ना केवल सीमा पर तैनात सैनिकों का फर्ज ही नहीं बल्कि हम सभी का धर्म है। चीन में बना कोई भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करना और दूसरों को भी चीनी समान का उपयोग करने से रोकना ही राष्ट्रधर्म है। चीन भारत से कमाए गए पैसों से भारत के खिलाफ ही साजिश रचता है।
देश केलिए लड़ना सिर्फ सीमा पर खड़े सैनिकों का ही फर्ज नहीं है, हमारा भी धर्म है
चीन में बनें किसीभी वस्तु प्रयोग न करना,दूसरों कोभी करने से रोकना हमारा राष्ट्रधर्म है,क्योंकि चीन हमारे द्वारा कमाए गए पैसोंसे हमारे ही देश के खिलाफ साजिश रचता है।@Wangchuk66 #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/X88Judjr0i— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 31, 2020
बाबा रामदेव ने तीसरे ट्वीट में लिखा मोबाइल से चीनी एप्स को डिलीट करना भी राष्ट्रसेवा है। ट्वीट के साथ 33 सेकेंड का एक वीडियो भी साझा किया गया है, इस वीडियो में Tiktok Lite, Shareit और VidMate जैसे एप्स को फोन से अनइंस्टॉल करते हुए दर्शाया गया है। इन एप्स को अनइंस्टॉल करने के साथ ही Google Play Store से Flipkart, Sharechat को फोन में इंस्टॉल करते हुए दिखाया गया है।
अपने मोबाइल से चाइनीस एप्लिकेशन को डिलीट करना
भी राष्ट्रसेवा है। #BoycottChineseProducts #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/MuwatDALcQ— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 31, 2020
चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर बाबा रामदेव द्वारा किए ट्वीट पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं। कई लोगों ने बाबा रामदेव का समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कई ट्वीट किए हैं:
पतंजलि के प्रॉडक्ट्स का #Boycott कर डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हमदर्द व हिमालय के प्रॉडक्ट खरीदना देशभक्ति है।
चाइना से accessories इम्पोर्ट करके देसी ठप्पा लगाना कोई बाबा रामदेव जैसे बहरूपियों से सीखे।— Deepti Sharma (@IAmDeeptiSharma) May 31, 2020
मतलब बाबा जी आप भी टिक टाक यूज कर रहे थे क्या ? हम तो बहोत जमाने से चाइनीज का बहिस्कार कर रहे है। उसके बावजूद आपने डाउनलोड करके मजे उठा रहे थे। मुझे तो आप की देशभक्ति पर शक हो रहा है।
— Mohd Sajid Khan محمد ساجد خان (@SazzMohammad786) May 31, 2020
केवल सोनम वांगचुक और बाबा रामदेव ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने भी ट्वीट कर चीनी समान का बहिष्कार करने का समर्थन किया है। अरशद वारसी के अलावा बॉलीवुड एक्टर और मॉडल Milind Soman ने भी हाल ही में टिक टॉक के बहिष्कार का फैसला लिया और बताया कि वह अब टिक टॉक पर नहीं हैं।