Baal Aadhaar Card: भारत में आधार एक काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल पहचान और पते के प्रमाण के रूप में किया जाता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार बनता है। जिसे बाल आधार कहा जाता है। इसमें बच्चे का नाम, तस्वीर, जन्मतिथि, लिंग शामिल होता है और यह माता-पिता में से किसी एक के आधार नंबर से जुड़ा होता है लेकिन इस आयु वर्ग के लिए इसमें बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान या आईरिस स्कैन) की आवश्यकता नहीं होती है।

हालांकि, पासपोर्ट जैसे कई डॉक्यूमेंट को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है, इसलिए आपके बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनवाना और भी जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको बाल आधार के लिए आवेदन का तरीका बताने जा रहे हैं…

E-Aadhaar App लॉन्च जल्द: एड्रेस से लेकर जन्मतिथि तक, घर बैठे होगा सबकुछ अपडेट

कैसे करें बाल आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन?

– सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यहां पर ‘मेरा आधार’ → ‘अपॉइंटमेंट बुक करें’ पर जाएं।
– अब अपना शहर, मोबाइल नंबर चुनें, ओटीपी प्राप्त करें और वेरीफिकेशन करें।
– आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र पर जाने की डेट और समय चुनें।
– उस दिन, जिस अभिभावक का आधार लिंक किया जा रहा है, उन्हें बायोमेट्रिक सत्यापन (अभिभावक के लिए) और आधार विवरण जमा करना होगा।
– प्रोसेसिंग के बाद, बाल आधार आपके पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।
– आप इसे UIDAI के जरिए भी देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar Update: बच्चों के आधार से जुड़ी जरूर खबर, UIDAI ने जारी किए नए नियम, जान लें हर डिटेल

बाल आधार बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

  • – बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • – अस्पताल से छुट्टी की पर्ची
  • – माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
  • – पते का प्रमाण

जब बच्चा 5 साल या उससे ज़्यादा का हो जाए!

जब बच्चा 5 साल या उससे ज्यादा का हो जाता है, तो उसके आधार के लिए या मौजूदा आधार को अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक डेटा एकत्र किया जाना चाहिए। अगर बच्चे का आधार 5 साल से कम उम्र में (बिना बायोमेट्रिक्स के) जारी किया गया था, तो 5 साल का होने पर उसे बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करना होगा।