Aadhaar 12 अंकों वाला वह नंबर है जिसे UIDAI द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जा सकता है। आधार नंबर को UIDAI अथॉरिटी द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दिया जाता है। एनरोलमेंट प्रक्रिया के दौरान यूजर्स को अपनी डेमोग्राफिक और बायोमीट्रिक जानकारी देनी होती है। देश में अब अधिकतर चीजों के लिए Aadhaar Number एक जरूरी आईडेंटिफिकेशन दस्तावेज है। कई स्कूल एडमिशन के दौरान बच्चों का आधार नंबर मांगते हैं। अगर आपने अभी तक अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आज इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। नवजात और बच्चों के आधार के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज
1) बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या सरकारी हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप
2) माता या पिता का आधार
गौर करने वाली बात है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे के बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए माता या पिता को आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होता है।
5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार
5 साल से कम उम्र के बच्चे के बायोमीट्रिक डिवेलप नहीं होते हैं। इसलिए बच्चे के आधार डेटा में बायोमीट्रिक इन्फर्मेशन जैसे कि फिंगरप्रिंट्स और आइरिस स्कैन शामिल नहीं होते। लेकिन 5 साल के बाद बच्चे के बायोमीट्रिक आधार डेटा को अपडेट करवाना चाहिए।
5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे का आधार
जब बच्चे 5 साल 15 साल के बीच हों तो उनके बायोमीट्रिक डेटा जैसे कि उंगलियां, आइरिल और उनका फोटोग्राफ अपडेट करवाना चाहिए।
बाल आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने का तरीका
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Baal Aadhaar Card online ऑप्शन चुनें
स्टेप 2: इसके बाद Aadhar Card रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं और इस पर क्लिक करें
स्टेप 3: सभी जरूरी जानकारी जैसे बच्चे का नाम, माता या पिता का फोन नंबर और ई-मेल अड्रेस एंटर करें
स्टेप 4: सारी निजी जानकारी एंटर करने के बाद, डेमोग्राफिक जानकारी भरें A
स्टेप 5: इसके बाद Fix Appointment टैब पर क्लिक करें। अब आप आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख तय कर सकते हैं
स्टेप 6: अब आवेदक पास के एनरोलमेंट सेंटर को सिलेक्ट करने के बाद एनरोल की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं
स्टेप 7: इसके बाद Aadhaar Card Enrollment Center विजिट करें
स्टेप 8: इसके बाद बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट और माता या पिता के आधार कार्ड के साथ फॉर्म सबमिट करें
स्टेप 9: माता या पिता का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना जरूरी है
स्टेप 10: वेरिफिकेशन प्रक्रिया से बाद बच्चे का फोटोग्राफ भी लिया जाएगा
स्टेप 11: अगर बच्चा 5 साल से बड़ा है तो एक फोटोग्राफ और बायोमीट्रिक डेटा जैसे आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट्स लिए जाएंगे
स्टेप 12: सेंटर द्वारा दी गई Acknowledgment स्लिप को स्टेटस ट्रैक करने के लिए संभाल कर रखें
Baal Aadhaar Card के लिए ऑफलाइन रजिस्टर करने का तरीका
स्टेप 1: अपने पास के Aadhaar Card Enrollment Center पर जाएं
स्टेप 2: बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी फॉर्म फिल करें
स्टेप 3: अब बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता के आधार कार्ड के साथ फॉर्म सबमिट करें
स्टेप 4: माता या पिता का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना जरूरी है
स्टेप 5: वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का फोटोग्राफ लिया जाएगा
5 साल से कम उम्र वाले बच्चे का बायोमीट्रिक नहीं लिया जाता
स्टेप 6: अगर आपकी उम्र 5 साल से ज्यादा है तो फोटोग्राफ, बायोमीट्रिक डेटा जैसे आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे
स्टेप 7: भविष्य में स्टेटस ट्रैक करने जैसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सेंटर से मिली एक्नोलेजमेंट स्लिप को सेव कर लें
स्टेप 8: आपको 60 दिन के भीतर एक टेक्स्ट मैसेज मिलेगा और इसी अवधि के दौरान आपको बाल आधार भी मिल जाएगा
