अगर आप भी एक स्‍मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें आपको दमदार बैट्री के साथ 64MP कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर दिए जा रहे हैं। इन फोन्‍स में भारी डिकाउंट दिया जा रहा है। डिसकाउंट वाले फोन Redmi, Oppo व Samsung के शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फोन्‍स के स्‍पेसिफिकेशन, कीमत व डिसकाउंट के बारे में…

Redmi Note 10 Pro
इन फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया जाता है। इन फोन में आपको 64 MP रियर कैमरा दिया जाता है। इसके साथ ही 8MP अल्‍ट्रा वाइड, 5MP टेलीवाइड और पोट्रेट लेंस जबकि 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। इसके अलावा इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट FHD+ (1080×2400) AMOLED के साथ 6.67 inch डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। इसकी बैट्री पावर 5020 mAH 33W फास्‍ट चार्जर के साथ दिया जाता है। इसमें क्षमता 8 GB RAM व 128GB स्‍टोरेज के साथ आता है। यह अमेजन पर 21,999 रुपये में उपलब्‍ध है, जिसपर आपको 3000 रुपये का डिसकाउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10 प्रतिशत का डिसकाउंट एसबीआई कार्ड पर दिया जा रहा है।

Redmi Note 10 Lite
यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें आपको 48MP रियर कैमरा 8MP अल्‍ट्रा वाइड, 2MP सुपर माइक्रो, 2MP पोट्रेट माइक्रो व Night mode के साथ आता है। इसमें फ्रंट कैमरा 16MP के साथ आता है। इसमें 6.67-inchका डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। इसमें 5020mAh की बैट्री के साथ 18W का फास्‍ट चार्जर दिया जाता है। इसमें अलावा इसमें 6GB RAM व 128GB स्‍टोरेज दिया जाता है। इस फोन को आप 4000 रुपये के डिसकाउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो FD में मिलता है बैंक से ज्‍यादा का रिटर्न, पर निवेश से पहले जान लें यह कितना है सुरक्षित

Oppo A55
इस फोन में आपको 6.51″ Inch का HD+ डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। यह MediaTek Helio G35 GPU प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इस फोन में आपको 5000 mAh बैट्री दी जाती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP Main + 2MP Mono + 2MP macro Lens जबकि 16MP सेल्‍फी कैमरा है। यह एंड्रॉयड 11 द्वारा संचालित है। इस फोन को अमेजन पर 3,500 रुपये की डिसकाउंट पर 15,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M32 5G
इन फोन में आपको MediaTek 720 Octa Core 2GHz प्रोसेसर द्वारा संचालित है। साथ ही इसमें 6.5-inch का डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। यह फोन 48MP+ 8MP+ 5MP+ 2MP रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जबकि फ्रंट कैमरा 13MP का दिया जाता है। यह फोन 5000 mAh बैट्री के साथ Android v11.0 के द्वारा संचालित है। यह फोन अमेजन पर 2,991 रुपये के छूट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।