Apple iPhone SE 2020 Flipkart: हैंडसेट निर्माता कंपनी Apple का लेटेस्ट आईफोन एसई 2020 फोन आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि iPhone SE 2020 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

अहम खासियतों की बात करें तो इस latest smartphone में ऐप्पल ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। याद दिला दें कि Apple ने इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल iPhone 11 series में भी किया था। सेल शुरू होने से पहले आइए आपको फोन की अन्य खूबियां, ऑफर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।

Apple iPhone SE 2020 Features

ऐप्पल आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच (750×1334 पिक्सल) रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले है। बता दें कि डिस्प्ले पैनल Haptic टच सपोर्ट के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट ऐप्पल आईफोन में ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

याद करा दें कि इसी चिपसेट का इस्तेमाल Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन में भी किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो नए आईफोन एसई 2020 में वाई-फाई 802.11एक्स, ब्लूटूथ, 4जी एलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है। नए आईफोन में फेस आईडी सपोर्ट के बजाय टच आईडी बटन दिया गया है।

Apple iPhone SE 2020 Camera

ऐप्पल के इस नए आईफोन के पिछले हिस्से में 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 7MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।

Apple iPhone SE 2020 Price in India

ऐप्पल आईफोन एसई 2020 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 42,500 रुपये है। वहीं, फोन के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए ग्राहकों को क्रमश: 47,800 रुपये और 58,300 रुपये खर्च करने होंगे। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, व्हाइट और रेड।

Flipkart Offers

HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 3600 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट। एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड के नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है।

Apple iPhone SE 2020 Price
Apple iPhone SE 2020 Price in India: जानें, ऐप्पल आईफोन एसई 2020 के बारे में (फोटो- Flipkart.com)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

IRCTC Trains Time Table, Ticket Booking LIVE Updates: रेलवे 1 जून से हर दिन चलाएगा 200 नॉन एसी ट्रेन, जल्द शुरू होगी बुकिंग

Realme Watch: लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये फीचर्स, कलर डिस्प्ले समेत मिलेंगे 14 स्पोर्ट्स मोड