Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज आईफोन 13 को लॉन्च कर दिया है, जो कई बेहतर कैमरा सेटअप और अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आया है। एप्पल का टॉप एंड वेरियंट आईफोन 13 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है। लेकिन अगर आप आईफोन लेने का शौक पूरा करना चाहते हैं तो उसे रिफर्बिश्ड सेगमेंट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर न सिर्फ EMI का विकल्प मिलेगा, बल्कि इन पर सेलर द्वारा 6 महीने की भी वारंटी मिल सकती है।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन में डील करने वाली वेबसाइट कैशिफाई पर APPLE IPHONE 11 स्मार्टफोन लिस्टेड है। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 43199 रुपये में है। वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फोन रिफर्बिश्ड गुड कंडिशन में आता है, जिसकी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दी गई है। जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन थोड़ा इस्तेमाल किया गया है और इस पर अधिकतम 5 स्क्रैच हो सकते हैं।
एप्पल आईफोन 11 स्मार्टफोन में 6.14 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह वॉटर एवं डस्ट रेसिस्टेंट है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोन 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
इस स्मार्टफोन में फेस आईडी दी गई है। साथ ही यह स्मार्टफोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें A13 बायोनिक चिप दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर है। कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया है। यह फोन आईओएस 14 पर काम करता है।
एप्पल आईफोन 11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। दूसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। यह कैमरा सेटअप 4K वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा है, जो पोर्ट्रेट मोड के साथ साथ आता है। साथ ही इसमें 4K वीडियो और स्लो मोशन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है।
सलाहः कैशिफाई नामक वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदते वक्त सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें। किसी भी जानकारी को नजर अंदाज करना यूजर्स को भारी पड़ सकता है। वारंटी संबंधी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। वेबसाइट पर मौजूद कस्टमर केयर के नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।