Apple अगले महीने अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन के iPhone लॉन्च करने के लिए तैयार है। iPhone 14 series से 7 सितंबर को पर्दा उठाया जाएगा और अब आधिकारिक लॉन्च से पहले iPhone 14 Pro के कलर वेरियंट ऑनलाइन लीक हो गए हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार आईफोन 14 सीरीज को लेकर जानकारी सामने आ रही है। और अब Apple iPhone 14 Pro मॉडल के कलर वेरियंट का खुलासा, कई डमी मॉडल के सामने आने से हुआ है।
ऐप्पल आईफोन 14 प्रो के डमी मॉडल्स को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर पोस्ट किया गया है। इससे पता चला है कि आईफोन 14 प्रो को 5 कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। हैंडसेट गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ब्लू और पर्पल कलर में भी फोन मिलेगा।
इससे पहले एक लीक में दावा किया गया था कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो मॉडल को नए पर्पल फिनिश कलर में भी लाया जाएगा। अभी खबरें हैं कि पर्पल फिनिश वेरियंट सिर्फ प्रो वेरियंट के लिए ही उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसके अलावा कई रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि पर्पल-कलर वाले iPhone 14 Pro को यूनिक फिनिश के साथ लॉन्च किया जाएगा जिससे अलग-अलग रोशनी में कलर टोन बदल जाएगी। बता दें कि ऐप्पले अपनी iPhone 12 Series के लिए भी पर्पल कलर ऑप्शन उपलब्ध करा चुकी है।
अमेरिका के क्यूपर्टनो की कंपनी ऐप्पल ने 7 सितंबर 2022 को सालाना ऐप्पल इवेंट आयोजित करने का ऐलान किया है। iPhone 14 Series में नए स्मार्टफोन के अलावा Watch Series 8 मॉडल भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके अलावा इवेंट में नया एंट्री-लेवल आईपैड और M2-पावर्ड आईपैड प्रो भी लॉन्च किया जाएगा।
ऐप्पल आईफोन 14 के प्रो मॉडल में नया और फास्ट प्रोसेसर जबकि नॉन-प्रो मॉडल में आईफोन 13 लाइनअप में दिया गया A15 चिपसेट दिया जा सकता है। प्रो मॉडल में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में बड़े अपग्रेड होने की उम्मीद है। वहीं पूरी आईफोन 14 सीरीज में बेहतर रिकॉर्डिंग क्षमता और बैटरी लाइफ मिलने की भी खबरें हैं।
