ऐमजॉन प्राइम डे 2025 एक बार फिर लौट आया है शानदार ऑफर्स और बेजोड़ डील्स के साथ! यह एक्सक्लूसिव सेल खासतौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए होती है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज़ और बहुत कुछ पर जबरदस्त छूट मिलती है। ऐमजॉन प्राइम डे 2025 सेल के लिए उल्टी गिनती आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। अब बस 24 घंटे बाकी हैं और ऐमजॉन इंडिया अपने साल के सबसे मोस्ट-अवेटेड शॉपिंग फेस्टिवल, प्राइम डे 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है। 12 जुलाई को रात 12:00 बजे से लेकर 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक, ग्राहक 72 घंटे तक स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ब्यूटी, होम और किचन, ग्रॉसरी सहित कैटेगिरी में सबसे बेहतरीन डील्स, शानदार लॉन्च और अब तक की सबसे तेज डिलीवरी स्पीड का फायदा उठाया जा सकता है।

स्मार्टफोन पर डिस्काउंट

OnePlus 13: स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 50एमपी हसलब्लैड ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 2के प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले के साथ फ्लैगशिप परफॉर्मेंस का अनुभव लें। आईपी 69 रेटिंग, 6000 एमएएच बैटरी और 100 वॉट वायर्ड + 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ यह पावरफुल स्मार्टफोन अब 59,999 रुपये की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है।

सावन में ऐसे करें ‘Har Har Mahadev’, ‘Bhole Baba’ रिंगटोन डाउनोड, खुद ही बना लें शिव जी की Ringtone

OnePlus Buds 3: ड्यूल ड्राइवर्स और एलएचडीसी 5.0 के साथ इमर्सिव साउंड का आनंद लें, साथ ही 49 डीबी तक की एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन। 44 घंटे की बैटरी लाइफ, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग और आईपी 55 रेटिंग के साथ ये ईयरबड्स केवल 4,299 रुपयों में उपलब्ध हैं।

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल कंप्यूटिंग

Asus VivoBook I5 Laptop: इंटेल आई 5 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी और 15.6″ फुलएचडी डिस्प्ले के साथ अपने काम को तेजी से पूरा करें। इसमें ऑफिस 2024, यूएचडी ग्राफिक्स, 720 पी वेबकैम और मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी शामिल हैं। यह लैपटॉप 44,990 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है।

Instagram Viral Reel Tips: रील वायरल कैसे करें? जान लें इंस्टाग्राम रील वायरल करने के टिप्स…

Samsung Tab S9 FE : शानदार 10.9 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए डिस्प्ले जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर, एकेजी ड्यूल स्पीकर्स और 8000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह टैबलेट आईपी 68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें एस पेन, 8 एमपी का रियर कैमरा और 12 एमपी का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह बेहतरीन डिवाइस 23,249 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है, साथ ही 12 महीनों तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है।

Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE: बीपी और ईसीजी ट्रैक करें, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करें और एलटीई सपोर्ट के साथ चलते-फिरते जुड़े रहें। स्लीप कोचिंग और हार्ट रेट ज़ोन ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच 17,299 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है।

Xiaomi Pad 6: पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस, बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 256GB स्टोरेज, 27.9 सेमी (11-इंच) 2.8K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल्स के लिए 144Hz 7-लेवल एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। 41,999 रुपये के रिटेल प्राइस में उपलब्ध ग्राहक अब इसे केवल 20,373 रुपये प्रति यूनिट पर खरीद सकते हैं।

Amaozn Pay के साथ बड़ी बचत करें:

Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ सेल में बड़ी बचत की जा सकती है। प्राइम कस्टमर्स को मिलेगा 5% इंस्टंट डिस्काउंट, -अनलिमिटेड 5% कैशबैक, और 3,000 रुपये तक के वेलकम गिफ्ट्स!
-प्राइम मेंबर्स को अमेजन पे यूपीआई से दूसरी खरीदारी पर (कम से कम 1,000 रुपये की) 100 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा।
-ऐमजॉन पे लॅटर से तुरंत क्रेडिट पाएं और 60,000 रुपये तक की क्रेडिट लिमिट + 600 रुपये तक के वेलकम रिवॉर्ड्स का लाभ लें (पात्रता आवश्यक)।
-उड़ानों पर 25% तक की बचत और होटल स्टे पर 60% तक की छूट का आनंद लें।
-ऐमजॉन पे के रिवार्ड्स गोल्ड प्रोग्राम में शामिल हों, 3 महीनों में 25 ट्रांजैक्शन पूरे करें और ग्रॉसरी, फैशन, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट व अन्य पर 5% -अनलिमिटेड कैशबैक अनलॉक करें। हर खर्च पर पाएं 1:1 इंस्टंट कैशबैक रिडेम्पशन।
-गिफ्टिंग अब और बेहतर – गिफ्ट कार्ड्सपर 10% तक की छूट पाएं।

Prime Membership

ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप 1,499 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें शॉपिंग और एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलती हैं। Prime Lite 799 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें शॉपिंग की पूरी सुविधाएं और प्राइम वीडियो की सीमित सुविधाएं मिलती हैं। Prime Shopping Edition 399 रुपये में उपलब्ध है, जो केवल शिपिंग और शॉपिंग सुविधाओं के लिए है, इसमें प्राइम वीडियो या अमेजन म्यूज़िक जैसे डिजिटल या मनोरंजन लाभ शामिल नहीं हैं। अभी प्राइम जॉइन करने के लिए amazon.in/prime पर जाएं।