एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान महंगे होते ही BSNL ने मास्टरस्ट्रोक चला है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए है ट्वीट के अनुसार BSNL नए कस्टमर को 5 जीबी डाटा फ्री दे रहा है। इस प्लान के पेश होते ही BSNL के इस मास्टरस्ट्रोक की काफी चर्चा हो रही है और दूसरी कंपनी इसका तोड़ धूड़ने में लग गई हैं। आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान के बारे में..

नए ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा 5 जीबी डाटा – BSNL ने कहा है कि किसी दूसरे नेटवर्क से उसके नेटवर्क में आने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 5 जीबी डाटा मिलेगा। इस फ्री डाटा की वैधता 30 दिनों की होगी। फ्री डाटा के लिए एक शर्त यह है कि आपको सोशल मीडिया पर BSNL के नेटवर्क में MNP कराने का कारण बताना होगा और कंपनी का इसका सबूत भेजना होगा।

BSNL का नया फ्री डाटा वाला ऑफर 15 जनवरी 2022 तक है। इसकी जानकारी बीएसएनएल ने ट्वीट करके दी है। एमएनपी कराने के बाद ग्राहकों को #SwitchToBSNL के साथ ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करना होगा। साथ ही BSNL को टैग भी करना होगा और फॉलो भी करना होगा।

सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद फ्री डाटा के लिए ग्राहकों को अपने सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज में या फिर व्हाट्सएप नंबर-9457086024 पर भेजना होगा। बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में BSNL ने 23,000 ग्राहक खोए हैं। कंपनी का मार्केट शेयर फिलहाल 9.73 फीसदी है।

यह भी पढ़ें: Reliance JIO ने मोबाइल रीचार्ज के लिए दी नई सुविधा, जानें- कैसे उठा सकते हैं फायदा

BSNL में पोर्ट करने से पहले जरूर जानें- BSNL में पोर्ट करने से पहले मोबाइल कस्टमर को जान लेना चाहिए कि, बेशन बीएसएनएल दूसरी कंपनियों के मुकाबल सस्ते प्लान पेश करती है। लेकिन बीएसएनएल के पास 4G स्पेक्ट्रम नहीं है। साथ ही BSNL का कवरेज भी कमजोर है।