Airtel YouTube Premium: इस फेस्टिव सीज़न में एयरटेल भी अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार ऑफर (Airtel Offer) लेकर आई है। इस नए एयरटेल ऑफर के तहत यूज़र्स को 3 महीने का फ्री यूट्यूब प्रीमियम दिया जा रहा है। याद करा दें की हाल ही में एयरटेल ने अपने यूज़र्स को Disney+ Hotstar VIP की फ्री मेंबशिप भी देनी शुरू की थी। आइए आपको Airtel के नए ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

YouTube Premium: क्या है यूट्यूब प्रीमियम?

जिन लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं है की यूट्यूब प्रीमियम क्या है तो बता दें की इस सब्सक्रिप्शन के मिलने के बाद यूजर्स ऐड फ्री वीडियो को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं, स्क्रीन बंद होने पर भी यह पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में वीडियो प्ले करता है। यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं होने पर वीडियो देखते वक्त कई विज्ञापन नज़र आते हैं, साथ ही स्क्रीन बंद होने पर वीडियो प्ले होनी भी बंद हो जाती है।

आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कैसे आप Airtel के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और आपको इसे एक्टिवेट करने के लिए क्या करना होगा?

Airtel Thanks App: जरूरी है ये ऐप

अगर आप भी फ्री में 3 महीने के लिए YouTube Premium का फायदा चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा। इसके बाद ऐप में More पर टैप करने के बाद Airtel Rewards विकल्प दिखेगा और फिर आपको अपना इंट्रेस्ट ऐड करना होगा। बता दें की इसके बाद YouTube Premium के बैनर पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Vivo Y91i Price: सस्ता हो गया 3 कैमरे वाला ये बजट स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद इस एयरटेल ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यहां पर यह है की एयरेटल ऑफर का लाभ केवल वहीं यूज़र्स उठा पाएंगे जिन्होंने कभी भी यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें- Realme Festive Days: Realme 6 समेत इन दमदार फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, होगी 4000 रुपये तक की बचत

Airtel YouTube Premium: ऑफर सीमित समय के लिए

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ऑफर केवल 22 मई 2021 तक ही है। तीन महीने बाद यदि आप यूट्यूब प्रीमियम का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो इसके लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।