भारत में 1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5G Services लॉन्च कर दीं। पिछले कुछ महीनों से देश में लगातार 5G सेवाओं को Reliance Jio, Airtel द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी किया जा रहा है। देश में 4G से हटकर सारा ध्यान 5G पर आ गया है। लेकिन अभी भी देश में ज्यादा इस्तेमाल 4G सर्विसेज का ही है। Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के पास कई सारे 4G प्रीपेड प्लान मौजूद हैं जिनमें डेटा के साथ वॉइस कॉल भी मिलती है।

Reliance Jio, Airtel, Vi के कुछ प्लान ऐसे हैं जिनकी कीमत और वैलिडिटी एक है। हम आपको बता रहे हैं देश की इन तीन बड़ी कंपनियों के 479 रुपये वाले Prepaid Plan के बारे में जिनकी वैलिडिटी 56 दिन है। जानें इनके बारे में सबकुछ

Airtel vs Reliance Jio vs Vodafone Idea (Vi): Cheapest Prepaid Plan

479 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान
जियो के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 84 जीबी डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी मिलती है। यानी ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लानमें जियो ऐप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोक्लाउड और जियोसिक्योरिटी का एक्सेस फ्री मिलता है।

479 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं।

इसके अलावा एयरटेल ग्राहकों को इस प्लान में Apollo 24|7 circle, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबकै, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक एक्सेस भी ऑफर किया जाता है।

479 रुपये वाला Vi प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ग्राहकों को ऑफर की जाती है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन फ्री मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया (Vi) ग्राहकों को इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi Movies & TV access के सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।