Diwali 2022: दिवाली का त्यौहार है और हममें से कई लोग अगले कुछ सप्ताह तक ट्रैवल करेंगे या कर रहे होंगे। अगर आपको अपने फोन में ज्याद डेटा वाले रिचार्ज प्लान की जरूरत है या फिर आप उन प्लान के बारे में जानना चाहते हैं जो अनलिमिटेड कॉल और मैसेज की सुविधा के साथ आते हैं। Reliance Jio, Vi, Airtel के पास ऐसे कई सारे वैल्यू-फॉर-मनी प्लान हैं जो डेटा, कॉलिंग, एसएमस ऑफर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान के बारे में…

Airtel

एयरटेल के 209 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डेटा हर दिन और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन भी ऑफर किए जाते हैं।

अगर आपको हर दिन इस्तेमाल के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती तो एयरटेल के 155 रुपये और 179 रुपये वाले डेटा प्लान लिए जा सकते हैं। इन प्लान में 1 जीबी व 2 जीबी डेटा क्रमशः 24 व 28 दिनों के लिए मिलता है।

अगर आपके पास पहले से अनलिमिटेड कॉल वाले प्लान हैं लेकिन आप ज्यादा डेटा चाहते हैं तो 148 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 15 जीबी डेटा मिलता है। 118 रुपये वाले प्लान में 12 जीबी डेटा, 98 रुपये वाले प्लान में 5 जीबी जबकि 58 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा मिलता है।

Reliance Jio

रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन है। जियो के इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।

इसके अलावा कंपनी के पास 24 और 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान भी मौजूद हैं। इन दोनों प्लान की कीमत क्रमशः 179 रुपये व 209 रुपये है। इन प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

जियो के 155 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

रिलायंस जियो के पास दो बूस्टर प्लान भी मौजूद हैं। यूजर्स 25 रुपये में 2 जीबी डेटा, 61 रुपये में 6 जीबी डेटा और 121 रुपये में 12 जीबी डेटा पा सकते हैं।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया की बात करें तो 269 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल व 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

234 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। जबकि 199 रुपये वाला प्लान 18 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इन दोनों प्लान में भी 1 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड कॉल जैसी सुविधाएं मिलती है।

21 दिन की वैलिडिटी वाले 149 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। वहीं 155 रुपये व 209 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 24 दिन व 28 दिन है। इन दोनों प्लान में 1 जीबी व 4 जीबी डेटा क्रमशः मिलता है। ये प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर करते हैं।

अगर आप डेटा बूस्टर प्लान की बात करें तो Vi के 151 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इसमें 8 जीबी डेटा और डिज्नी+हॉटस्टार मेंबरशिप ऑफर की जाती है। वहीं 82 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों के लिए 4 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 118 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 12 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। 58 रुपये वाले Vi डेटा बूस्टर प्लान में 28 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है। 39 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 7 दिन है और इसमें 3 जीबी डेटा मिलता है। 29 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं 15 दिन वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी 15 दिन है और इसमें 6 जीबी डेटा मिलता है।